HTET TGT (Level 2) Exam 19 Dec 2021 Part III (General Studies) (Answer Key)

HTET TGT (Level 2) Exam 19 Dec 2021 Part III (General Studies) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HTET TGT Exam 2021 के प्रश्नपत्र में Part III (General Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2021 on 19 December 2021. Here the HTET TGT Exam 2021, Part III (General Studies) Question Paper with Answer Key.

Organization Name – Board Of School Education Haryana (BSEH)
Post Name – Haryana Teacher Eligibility Test (HTET TGT)
Exam :− HTET (Level – 2)
Part :− III (General Studies)
Exam Date – 19th December 2021
Official Site – bseh.org.in

Read Also :-

HTET TGT (Level – 2) Exam 19 December 2021 (Answer Key)

Part III (General Studies)

61. एक तार की लम्बाई 66 मीटर है, तो इस तार से बनाए जा सकने वाले 1.32 सेमी परिधि के वृत्तों की संख्या है :
(A) 1000
(B) 50
(C) 500
(D) 5000

Click to show/hide

Answer – ( D )

62. 140 मीटर लम्बी रेलगाड़ी की चाल 60 किमी/घण्टा है, इसे 260 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
(A) 18 सेकण्ड
(B) 24 सेकण्ड
(C) 30 सेकण्ड
(D) 32 सेकण्ड

Click to show/hide

Answer – ( B )

63. एक कपड़ा विक्रेता 33 मीटर कपड़ा बेचकर, 11 मीटर कपड़े के बिक्री मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त कर लेता है, तो उसका लाभ प्रतिशत है:
(A) 11%
(B) 22%
(C) 50%
(D) 40%

Click to show/hide

Answer – ( C )

64. यदि 4 पुरुष या 6 महिलाएँ एक कार्य को 7 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके 12 दिनों में कर सकते हैं, तो उसी कार्य से दुगुना बड़ा कार्य 10 पुरुष तथा 3 महिलाएँ 8 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Click to show/hide

Answer – ( B )

65. यदि x = 1/ (1 + √2) हो, तो x2 + 2x + 3 का मान है:
(A) 0
(B) 1
(C) 4
(D) 2

Click to show/hide

Answer – ( C )

66. निम्न अक्षर श्रेणी का अगला पद होगा :
CAE, HEJ, MKO, RPT, ______
(A) UTY
(B) WUY
(C) VUZ
(D) WUZ

Click to show/hide

Answer – ( B )

67. पाँच व्यक्तियों A, B, C, D तथा E में, A, B से छोटा लेकिन E से लम्बा है, सबसे लम्बा है, D, B से छोटा है लेकिन A से लम्बा है, तो इनमें से कौन सबसे छोटा है ?
(A) B
(B) A
(C) D
(D) E

Click to show/hide

Answer – ( D )

68. एक समचतुर्भुज का परिमाप 100 सेमी है और उसका एक विकर्ण 40 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल है:
(A) 300 सेमी2
(B) 600 सेमी2
(C) 780 सेमी2
(D) 900 सेमी2

Click to show/hide

Answer – ( B )

69. दो मिश्रधातु ताँबे तथा टिन से बने हैं पहली मिश्रधातु में ताँबा तथा टिन का अनुपात 1: 3 है तथा दूसरे में अनुपात 2 : 5 है। इन दोनों मिश्रधातुओं को किस अनुपात में मिलाया जाए, ताकि नई मिश्रधातु में ताँबे तथा टिन का अनुपात 3 : 8 हो जाए ?
(A) 3 : 5
(B) 4 : 9
(C) 4 : 7
(D) 3 : 8

Click to show/hide

Answer – ( C )

70. A ने कहा “वह लड़का मेरी माताजी के पति का पौत्र है, मेरा कोई भाई अथवा बहिन नहीं है।” लड़का, A से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) चाचा
(B) पुत्र
(C) भतीजा
(D) चचेरा भाई

Click to show/hide

Answer – ( B )

71. निम्न श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए:
135, 226, 353, 552, 739
(A) 353
(B) 226
(C) 552
(D) 739

Click to show/hide

Answer – ( C )

72. ₹15,000 पर 12% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के साधारण व्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज में अन्तर होगा:
(A) ₹ 72
(B) ₹84
(C) ₹96
(D) ₹ 36

Click to show/hide

Answer – ( A )

73. दो संख्याओं का योग 520 है, यदि उनमें से बड़ी संख्या को 4% कम कर दिया जाए और छोटी को 12% बढ़ा दिया जाए, तो प्राप्त संख्याएँ बराबर होंगी, तो उनमें से छोटी संख्या है:
(A) 210
(B) 240
(C) 270
(D) 300

Click to show/hide

Answer – ( B )

74. निम्नलिखित श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए:
G4T, J9R, M20P, P41N, S90L
(A) J9R
(B) M20P
(C) PAIN
(D) S90L

Click to show/hide

Answer – ( C )

75. एक घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई एवं गहराई का योग 19 सेमी है, तथा इसके मुख्य विकर्ण का माप 5√5 सेमी है, तो इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल है:
(A) 361 सेमी2
(B) 286 सेमी2
(C) 236 सेमी2
(D) 340 सेमी2

Click to show/hide

Answer – ( C )

Read Also :- 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *