कोशिका किसे कहते हैं ?
कोशिका किसे कहते हैं ? ( Koshika Kya Hai )
Koshika Kya Hai
- कोशिका ( cell ) :- कोशिका जीवों की आधारभूत संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई है। (Cell is the basic structural and functional unit of living)। यह एक विशिष्ट पारगम्य कला (Differentially permeable membrane) से घिरी रहती है तथा इसमें प्रायः स्वजनन (Self reproduction) की क्षमता होती है। प्रत्येक जीव का शरीर एक सूक्ष्मतम इकाई द्वारा निर्मित होता है, जिसे ‘कोशिका’ (Cell) कहते हैं।
- कोशिका विज्ञान (Cytology)जीव विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत कोशिकाओं और । उसके अंदर की वस्तुओं की रचना और कार्यिकी (Physiology) का अध्ययन किया जाता है।
- कोशिका की खोज (Discovery of cell): कोशिका की खोज 1665 ई. में एक ब्रिटिश वनस्पति, शास्त्री रॉबर्ट हुक (Robert Hooke) ने की। उन्होंने अपने बनाए सूक्ष्मदर्शी (Microscope) में कॉर्क (Cork) की एक पतली काट (Section) में अनेक सूक्ष्म मोटी भित्तिवाली मधुमक्खी के छत्ते जैसी कोठरियाँ देखी इन कोठरियों को उन्होंने कोशा (Cell) नाम दिया। यह कोशा शब्द एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ होता है—एक सूक्ष्म कक्ष (a little room)। रॉबर्ट हुक का अध्ययन उनकी प्रसिद्ध पुस्तक माइक्रोग्राफिया (Micrographia) में प्रकाशित हुआ। ल्यूवेनहाँक ने 1674 ई. में सर्वप्रथम जीवित कोशिकाओं के अंदर के संघटन का अध्ययन किया। 19वीं सदी का अंतिम चौथाई काल कोशिका विज्ञान का क्लासिकल काल (Classical period of Cytology) कहा जाता है !
इने भी जरूर पढ़े –
Read Also This