नाइट्रोजन चक्र क्या है ? (nitrogen cycle definition in hindi)

नाइट्रोजन चक्र क्या है ? (nitrogen cycle definition in hindi)

nitrogen cycle definition in hindi

  • नाइट्रोजन चक्र – जब मृत जन्तुओं एवं पादपों का अपघटन होता है तब उनमें उपस्थित नाइट्रोजन गैस मुक्त होकर वायुमण्डल में चली जाती है। यही नाइट्रोजन पादपों द्वारा फिर से ग्रहण की जाती है। इस प्रकार प्रकृति में यह चक्र निरन्तर चलता रहता है। इससे वायुमण्डल में नाइट्रोजन की मात्रा स्थिर बनी रहती है। वायु मण्डल की मुक्त नाइट्रोजन का उपयोगी यौगिकों में बदल कर सजीवों में पहुँचना तथा पुनः इनसे नाइट्रोजन का मुक्त होकर वायुमण्डल में मिलना नाइट्रोजन चक्र कहलाता है।
  • नाइट्रोजन वायुमंडल में सबसे प्रचुर मात्रा में है और, डीएनए जैसे प्रोटीन और न्यूक्लिक एसिड के निर्माण खंड के रूप में, सभी जैविक जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है।
  • नाइट्रोजन चक्र एक जटिल जैव-रासायनिक चक्र है जिसमें नाइट्रोजन को अपने निष्क्रिय एटमोस्फियरिक मॉलिक्यूलर फॉर्म (N2) से एक रूप में परिवर्तित किया जाता है जो जैविक प्रक्रिया में उपयोगी होता है।

नाइट्रोजन चक्र का चित्र –

nitrogen cycle definition in hindi

नाइट्रोजन चक्र 4 चरणों में पूर्ण होता है –

  1. नाइट्रोजन स्थिरीकरण
  2. अमोनीकरण
  3. नाइट्रीकरण
  4. विनाइट्रीकरण

इने भी जरूर पढ़े :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *