कार्बन यौगिकों की नाम पद्धति (Nomenclature of organic compounds)
Nomenclature of organic compounds in Hindi
- असंख्य कार्बनिक यौगिकों को पहचानने व समझने के लिए उनके नामकरण की अति आवश्यकता है। इस हेतु इनके नामकरण की कई पद्धतियाँ दी गयी है जिनमें प्रमुख है-
- रूढ़ पद्धति (Trival system)
- व्युत्पनन पद्धति (Derived system)
- आई.यू पी.ए.सी. (IUPAC) पद्धति (International Union of Pure and Applied Chemistry)
रूढ़ पद्धति — इस पद्धति में कार्बनिक यौगिकों का नामकरण उनके प्राकृतिक स्त्रोत अथवा गुणों के आधार पर किया जाता है जैसे-
परमाणु सिद्धांत (Atomic theory) FAQ –
1. मेथेन में बन्ध कोण का मान होता है
(क) 109°28
(ख) 120°
(ग) 180°
(घ) 105°
Click to show/hide
2. C5H10 हाइड्रोकार्बन है
(क) पेन्टेन
(ख) पेन्टीन
(ग) पेन्टाइन
(घ) पेन्टा डाइईन
Click to show/hide
3. फ्रियॉन-11 का अणुसूत्र है
(क) CFCl3
(ख) C2F2Cl4
(ग) CF2Cl2
(घ) C2F4Cl
Click to show/hide
4. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है ?
(क) नियोप्रीन
(ख) 1,3-ब्युटाडाइईन
(ग) आइसोप्रीन
(घ) ब्युना–N
Click to show/hide
5. कार्बन का कौनसा अपररूप विद्युत का सुचालक होता है?
(क) हीरा
(ख) ग्रेफाइट
(ग) फुलरीन
(घ) कोक
उत्तर ⇒ ???????
प्रश्न 1. एल्केन, एल्कीन एवं एल्काइन श्रेणी का सामान्य सूत्र लिखिए।
उत्तर- एल्केन CnH2n+2, एल्कीन CnH2n, एल्काइन CnH2n-2
प्रश्न 2. हाइड्रोकार्बन कौनसे दो तत्वों से निर्मित होते हैं ?
उत्तर- हाइड्रोकार्बन, कार्बन तथा हाइड्रोजन तत्वों से निर्मित होते हैं।
प्रश्न 3. IUPAC का पूरा नाम लिखिए।
उत्तर- IUPAC का पूरा नाम International Union of Pure and Applied Chemistry (शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त रसायन का अन्तर्राष्ट्रीय संघ) होता है।
प्रश्न 4. वल्कनीकरण की परिभाषा दीजिए।
उत्तर- प्राकृतिक रबर की गुणवत्ता, तनन सामर्थ्य एवं प्रत्यास्थता बढ़ाने के लिए इसे सल्फर (S) के साथ गर्म करते हैं, इस प्रक्रिया को वल्कनीकरण कहते हैं ।