भौतिक राशियाँ एवं उनके प्रकार | ExamSector
भौतिक राशियाँ एवं उनके प्रकार

भौतिक राशियाँ एवं उनके प्रकार

Physical Quantities And Their Types in Hindi

भौतिक राशियाँ (Physical Quantities)

  • जिसे संख्या के रूप में प्रकट किया जा सके, उसे राशि (quantity) कहते हैं। उदाहरण जनसंख्या, वस्तु की लम्बाई, प्रतिशत, वस्तु का भार, अंक, आदि। भौतिकी के नियमों को जिन राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है, उन्हें भौतिक राशियाँ कहते हैं। उदाहरण लम्बाई, ताप, द्रव्यमान, समय, दाब, बल, वेग, चाल, दूरी, विद्युत धारा, संवेग, घनत्व, आदि ।

भौतिक राशियों के प्रकार (Types of Physical Quantities)

I. मात्रक तथा मापन के आधार पर

(i) मूल राशियाँ (Fundamental or Base Quantities) –

  • वे राशियाँ, जो अन्य राशियों से स्वतन्त्र (independent) होती हैं तथा जिन्हें व्यक्त (describe) करने के लिए अन्य भौतिक राशियों की आवश्यकता नहीं होती है, मूल राशियाँ कहलाती हैं।
    मूल भौतिक राशियाँ सात होती हैं
  • लम्बाई, समय, ताप, द्रव्यमान, विद्युत धारा, ज्योति तीव्रता तथा पदार्थ की मात्रा ।

(ii) व्युत्पन्न राशियाँ (Derived Quantities) –

  • वे राशियाँ, जो मूल राशियों की सहायता से प्राप्त होती हैं, व्युत्पन्न राशियाँ कहलाती हैं।
  • उदाहरण – क्षेत्रफल, आयतन, दाव, चाल, वेग, त्वरण, बल, कार्य, ऊर्जा, आदि ।

(iii) पूरक राशियाँ (Supplementary Quantities) –

  • मूल राशियों तथा व्युत्पन्न राशियों के अतिरिक्त दो अन्य भौतिक राशियाँ भी होती हैं, जो ना ही मूल राशियाँ होती है और ना ही व्युत्पन्न। ये राशियाँ पूरक राशियाँ कहलाती हैं। समतल कोण तथा घन कोण दो पूरक राशियाँ हैं ।

II. दिशा तथा परिमाण के आधार पर

(i) अदिश राशियाँ (Scalar Quantities) –

  • वे भौतिक राशियाँ, जिन्हें व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण (magnitude) की आवश्यकता होती है दिशा की नहीं, अदिश राशियाँ कहलाती हैं। जैसे दूरी, चाल, द्रव्यमान, आयतन, घनत्व, कार्य, ताप, विद्युत धारा, समय, ऊर्जा, शक्ति, दाव, आवृत्ति, आवेश, ऊष्मा, विभव, विशिष्ट ऊष्मा, आदि।

(ii) सदिश राशियाँ (Vector Quantities) –

  • वे भौतिक राशियाँ, जिन्हें व्यक्त करने के लिए परिमाण के साथ-साथ दिशा की भी आवश्यकता होती है, सदिश राशियाँ कहलाती हैं। उदाहरण विस्थापन, वेग, त्वरण, बल, संवेग, आवेग, भार, बल-आघूर्ण, कोणीय वेग, वैद्युत क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्बकन तीव्रता, चुम्बकीय आघूर्ण, विद्युत तीव्रता, आदि ।

Read Also :- 

भौतिक राशियाँ (Physical Quantities) FAQ –

Q. 1. पारसेक किसकी इकाई है ?
A) समय
B) ऊंचाई
C) दाब
D) दूरी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

Q. 2. जूल प्रति किग्रा किसकी SI इकाई है ?
A) ऊर्जा
B) कार्य
C) गुप्त ऊष्मा
D) ऊष्मा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

Q. 3. एक माइक्रो मीटर में मीटर होते हैं ?
A) 10^6
B) 10^9
C) 10^-6
D) 10^-9

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

Q. 4. जूल प्रति सेकंड किसका SI मात्रक है ?
A) शक्ति
B) सामर्थ्य
C) पावर
D) उपर्युक्त तीनों

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

Q. 5. न्यूटन प्रति मीटर किसका SI मात्रक है ?
A) श्यानता
B) पृष्ठ तनाव
C) प्रतिबल
D) गुरुत्वीय बल

उत्तर ⇒ ???????

Q. भौतिक राशियाँ physical Quantities कितने प्रकार की होती हैं?

Ans.- भौतिक राशियाँ दो प्रकार की होती हैं-(i) आधारी राशियाँ, (ii) व्युत्पन्न राशियाँ।

Q. 7 मूल राशियां कौन कौन सी है?

Ans . वे भौतिक राशियां जिनको व्यक्त करने के लिए किसी अन्य भौतिक राशि की आवश्यकता नहीं होती है, मूल राशियां कहलाती हैं । जैसे – लम्बाई, द्रव्यमान, समय, ताप, विद्युत धारा, ज्योति तीव्रता एवं पदार्थ की मात्रा । इन राशियों के मात्रकों को मूल मात्रक कहते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *