भौतिक राशियों के मात्रक

भौतिक राशियों के मात्रक ( Physical Quantities and their units in Hindi )

एस आई मात्रक (SI Units) और उनके संकेत

भौतिक राशि S. I. मात्रक संकेत
लंबाई मीटर m
द्रव्यमान किलोग्राम kg
समय सेकण्ड sec
कार्य एवं ऊर्जा जूल J
चाल मीटर/सेकण्ड m s-1
कोणीय वेग रेडियन/सेकण्ड rad s-1
आवेग न्यूटन-सेकण्ड N.s
बल न्यूटन N
दाब पास्कल Pa
शक्ति वाट W
विद्युत-धारा एम्पियर A
विद्युत-आवेश कूलॉम C
विद्युत-प्रतिरोध ओम
विद्युत-धारिता फ़ैरड F
विभावांतर वोल्ट V
विशिष्ट ऊष्मा जूल/किग्रा/केल्विन J kg-1 K-1
ज्योति तीव्रता कैन्डला cd
कोण रेडियन rad
ठोस कोण स्टेरेडियन sr
ऊष्मा गतिक ताप केल्विन K
क्षेत्रफल वर्गमीटर m2
आयतन घनमीटर m3
आव्रत्ति हर्टज़ Hz
प्रष्ठ तनाव न्यूटन/मीटर N m-1
ज्योति फ्लक्स ल्यूमेन lm
चुम्बकीय फ्लक्स बेवर wb
तरंग दैध्र्य एण्ड्स्ट्रम (लेम्दा) ƛ
प्रदीप्ति घनत्व लक्स IX

मूल मात्रक (Fundamental Units)

भौतिक राशि SI मात्रक/ इकाई प्रतीक/ संकेत
लंबाई  मीटर  m
द्रव्यमान किलोग्राम kg
समय सेकंड s
विद्युत धारा एंपियर A
ताप केल्विन K
ज्योति तीव्रता कैण्डेला cd
पदार्थ की मात्रा मोल mol

संपूरक मात्रक (Supplementary Units)

समतल कोण रेडियन rad
ठोसीय कोण स्टेरेडियन sr

प्रमुख व्युत्पन्न मात्रक ( Derived Units)

भौतिक राशि   राशि की परिभाषा SI मात्रक
क्षेत्रफल   Length Square m^2
आयतन  Length Cube  m^3
घनत्व   Mass per Unit Volume kg/m^3
चाल   Distance Travelled per Unit Time m/s
वेग  Displacement per Unit Time  m/s
त्वरण Change in Velocity per Unit Time m/s^2
बल द्रव्यमान ×त्वरण kg.m/s^2
संवेग द्रव्यमान ×वेग   kg.m/s
आवेग बल× समय अंतराल N×s
दाब  Force per Unit Area  N/m^2 = pa( पास्कल )
कार्य या ऊर्जा बल× दूरी N×m = जूल
शक्ति Work Done/ Time Taken J/s= watt( वाट)

लंबाई /दूरी के मात्रक

  • 1 किलोमीटर = 1000 मीटर
  • 1 मील = 1.60934 किम
  • 1 नाविक मील = 1.852 किमी
  • 1 खगोलीय ईकाई = 1.495×10^11 मी.
  • 1 प्रकाश वर्ष = 9.46×10^15 मी. ( 48612 A.U)
  • 1 पारसेक = 3.08×10^16 मी. ( 3.26 प्रकाश वर्ष )

द्रव्यमान के मात्रक

  • 1 आउन्स = 28.35 ग्राम
  • 1 पाउण्ड = 16 आउंस ( 453 .52 ग्राम )
  • 1 किलोग्राम = 2.205 पाउंड या 1000 ग्राम
  • 1क्विंटल = 100 किलोग्राम
  • 1 मीट्रिक टन = 1000 किलोग्राम

समय के मात्रक

  • 1 मिनट = 60 सेकंड
  • 1 घंटा = 60 मिनट (3600 सेकंड )
  • 1 दिन = 24 घंटे
  • 1 सप्ताह = 7 दिन
  • 1 चंद्रमास = 4 सप्ताह =28 दिन
  • 1 सौर मास = 30 या 31 दिन (फरवरी 28 या 29 दिन )
  • 1 वर्ष = 13 मात्रकास 1 दिन = 12 सौर मास= 365 दिन
  • 1 लीप वर्ष = 366 दिन

क्षेत्रफल के मात्रक

  • 1 एकड़ = 4840 वर्ग गज ( 43560 वर्ग फुट )( 4046.94 वर्ग मीटर )
  • 1 हेक्टेयर = 2.5 एकड़
  • 1 वर्ग किलोमीटर = 100 हेक्टेयर
  • 1 वर्ग मील = 2.6 वर्ग किलोमीटर ( 256 हेक्टेयर ) (640 एकड़ )

आयतन के मात्रक

  • 1 लीटर = 1000 घन सेंटीमीटर ( 0.2642 गैलन)
  • 1 गैलन = 3.785 लीटर

इने भी जरूर पढ़े – 

👉 भौतिक विज्ञान ( Physics ) Notes PDF
👉 [**भौतिक विज्ञान**] Physics Notes
👉  General Knowledge PDF
👉  General Science PDF
 👉 { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

Physics Questions in Hindi

1. कार्य का मात्रक है।
(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन[RRB TC 2005]

Click to show/hide

Answer : -(a) जूल   

2. प्रकाश वर्ष इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की
(d) द्रव्यमान की।(RRB TC,2005, Polytechnic, 2007, MPPSC 2009, JPSC 2013)

Click to show/hide

Answer : – (a) दूरी की  

3. ऐम्पियर मात्रक है
(a) प्रकाश तीव्रता का
(b) विद्युत आवेश का
(c) विद्युत धारा का
(d) चुम्बकीय क्षेत्र का ।(RRB ASM/GG, 2005]

Click to show/hide

Answer : –  (c) विद्युत धारा का 

4.- निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है
(a) अधि वर्ष
(b) चन्द्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं[RRB CC,2003]

Click to show/hide

Answer : –  (c) प्रकाश वर्ष 

5. पारसेक (Parsec) इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की [UPPCS, 1997)

Click to show/hide

Answer : –  (a) दूरी की 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) डेसिबल ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति–शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस-ऊष्मा की इकाई[UPPCS, 2001]

Click to show/hide

Answer : – (d) सेल्सियस-ऊष्मा की इकाई  

7. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?
(a) ज्योति तीव्रता का
(b) ज्योति फ्लक्स का
(c) a एवं b दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं[RRB ASM/GG, 2004]

Click to show/hide

Answer : –  (d) इनमें से कोई नहीं 

8. दाब का मात्रक है—
(a) पास्कल
(b) डाइन
(c) अर्ग
(d) जूल [RRB ASM/GG, 2003]

Click to show/hide

Answer : –  (a) पास्कल 

9. केन्डिला मात्रक है।
(a) ज्योति फ्लक्स
(b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति दाब
(d) ज्योति तीव्रता [RRB ASM/GG, 2004]

Click to show/hide

Answer : – (d) ज्योति तीव्रता  

10. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है—
(a) डाइन/सेमी०
(b) न्यूटन/मी०
(c) न्यूटन/मी०2
(d) मी०-/से०[RRB TC, 2005]

Click to show/hide

Answer : – (c) न्यूटन/मी०2  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *