सर्पी और लोटनिक घर्षण क्या हैं ?

सर्पी तथा लोटनी घर्षण (Sliding and Rolling Friction) 

सर्पी और लोटनिक घर्षण क्या हैं ? ( sarpi or lotni gharshan kya hai )

सर्पी घर्षण (Sliding friction)-

  • वह घर्षण बल जो सम्पर्क में आए दो तलों के परस्पर फिसलने पर उत्पन्न होता है, सर्पी घर्षण कहलाता है।

बेलनी या लोटनी घर्षण (Rolling friction)-

  • वह घर्षण बल जो किसी. पिण्ड या वस्तु के किसी तल पर घूर्णन गति करने के कारण उत्पन्न होता है, बेलनी घर्षण कहलाता है। जब कोई पिण्ड किसी पथ पर लुढ़कता है तब सम्पर्क बहुत कम होता है जिससे दाब = बल / क्षेत्रफल बहुत अधिक हो जाता है तथा दोनों या कोई एक सम्पर्कित स्थान पर कुछ दब जाते हैं। इस कारण उनकी आकृति में कुछ विकृति उत्पन्न हो जाती है तथा लुढ़कने वाले पिण्ड को लगातार ऊँचाई पर चढ़ना पड़ता है। लोटनी घर्षण गुणांक  का मान  व  से कम होता है। 
  • बेलनी घर्षण < गतिक घर्षण < सी घर्षण

महत्त्वपूर्ण तथ्य – 

  • बेलनी (लोटनी) घर्षण, सी घर्षण की तुलना में बहुत कम होता है इसलिए भारी वस्तुयें पहिएँ वाली गाड़ी में रखकर ले जायी जाती हैं।
  • लुढ़कने में, सम्पर्क तल एक दूसरे से रगड़ते नहीं है।
  • सम्पर्क बिन्दु का वेग पृष्ठ के सापेक्ष सदैव शून्य रहता है यद्यपि पहिये का केन्द्र आगे बढ़ता है।

इने भी जरूर पढ़े – 


नोट :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रश्न का आंसर चाहिए तो अपना प्रश्न कमेंट के माध्यम से हमें भेजें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

3 responses to “सर्पी और लोटनिक घर्षण क्या हैं ?”

  1. Bhoopendra jatav says:

    सरपी एवं लोटनिक घरसरण मे अंतर बताइये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *