तत्त्व, यौगिक एवं मिश्रण (Tatva yogik and mishran)

तत्त्व, यौगिक एवं मिश्रण (Tatva yogik and mishran)

Tatva yogik and mishran

तत्त्व (Elements)- 

  • शुद्ध ताँबा, लोहा, ऐलुमिनियम, सोना, ऑक्सीजन आदि एक ही प्रकार के परमाणु से बने होते हैं। इन्हें तत्त्व कहते हैं।
  • तत्त्व में एक ही प्रकार के परमाणु होते हैं।
  • अब तक 118 तत्त्व खोजे जा चुके हैं।

तत्वों के प्रतीक

तत्त्व का नाम प्रतीक या संकेत
हाइड्रोजन (Hydrogen) H
ब्रोमीन (Bromine) Br
कार्बन (Carbon) C
केल्सियम (Calcium) Ca
फ्लोरीन (Fluorine) F
क्लोरीन (Chlorine) Cl
नाइट्रोजन (Nitrogen) N
मैग्नीशियम (Magnesium) Mg
फॉस्फोरस (Phosphorus) F
सोडियम (Sodium) Na
सल्फर (Sulphur) S
कॉपर (Copper) Cu
ऑक्सीजन (Oxygen) O
आयरन (Iron) Fe
पोटैशियम (Potassium) K
चाँदी (सिल्वर) (Silver) Ag
स्वर्ण (गोल्ड) (Gold) Au
कोबाल्ट (Cobalt) Co
ऐलुमिनियम (Aluminium) Al

यौगिक (Compound)- 

  • दो या दो से अधिक परमाणओं को निश्चित अनुपात में रासायनिक क्रिया द्वारा संयुक्त होने पर जो पदार्थ बनता है उसे यौगिक कहते हैं। उदाहरण- शक्कर काँच. चना. नमक, खाने का साडा, साबुन, सर्फ आदि !

यौगिक एवं उनके सूत्र

क्र.सं. यौगिक का सूत्र यौगिक का नाम
1. (H20) जल
2. NaCl सोयिम क्लोराइड
3. CO2 कार्बन डाइऑक्साइड
4. MgCl2 मैग्नीशियम क्लोराइड
5. HCl हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • यौगिक बनाते समय कोई परमाणु एक निश्चित संख्या में अन्य परमाणु से संयोग करता है। परमाणुओं की संयोग करने की इस क्षमता को संयोजकता कहते हैं।

मिश्रण (Mixture)- 

  • मिश्रण दो या दो से अधिक तत्त्वों, यौगिकों को किसी भी अनुपात में मिलाने से बनी है। शरबत, हवा, रेत आदि मिश्रण के उदाहरण हैं।

इने भी जरूर पढ़े :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *