फ़ायरवॉल के फायदे और नुकसान ( Advantages and Disadvantages of Firewall in Hindi)

फ़ायरवॉल के फायदे और नुकसान ( Advantages and Disadvantages of Firewall in Hindi)

Advantages and Disadvantages of Firewall in Hindi

फ़ायरवॉल के लाभ ( Advantage of Firewall )

1. वेब सर्वर को नियंत्रित करना (To Control Web Server)

  • I-way में www का प्रयोग अत्यधिक प्रचलित होता जा रहा है जिसके द्वारा हम किसी भी तरह के इन्टरफेस का उपयोग कर सकते हैं।
  • I-way में कई तरह की ऐसी वेबसाईट्स होती हैं जो किसी भी Co-operative कम्पनी के लिए नुकसानदायक होती हैं ।
  • Firewall के द्वारा हम अविश्वसनीय उपयोग से कम्पनी को सुरक्षा उपलब्ध करा सकते हैं।
  • Firewall में हमं कई प्रकार की सेवाओं का उपयोग करते हैं, जैसे- HTTP, FTP, Telnet आदि ।

2. सुरक्षा के केन्द्रीयकरण (Centralization of Security)

  • किसी भी Firewall का उपयोग कनैक्शन की सुरक्षा के बजाय नेटवर्क सुरक्षा के लिये किया जाता है तो उस Firewall सुरक्षा पद्धति केन्द्रीय सुरक्षा (Central Security ) की तरह कार्य करती है । ये हम सभी कम्प्यूटर को अलग-अलग सुरक्षा पद्धति उपलब्ध कराते हैं तो वह काफी मूल्यवान पड़ता है। इसलिये प्रत्येक के लिये अलग-अलग की बजाय सभी कम्प्यूटर्स को आपस में जोड़कर एक नेटवर्क बनाया जाता है तथा उस नेटवर्क में Firewall विधि को लागू करके केन्द्रीय सुरक्षा (Centralized Security) उपलब्ध कराते हैं ।

3. सर्वर के कार्यभार में कमी ( Reduced Workload on Server)

  • जब किसी भी वेब सर्वर और इन्टरनेट को Firewall की सुरक्षा उपलब्ध नहीं होती है तो उस परिस्थिति में उन वेब सर्वर और इन्टरनेट को अपनी सुरक्षा स्वतः करनी पड़ती है। जिससे उन सर्वर और इन्टरनेट पर कार्य बोझ बढ़ जाता है तथा उनकी कार्यगति व कार्यक्षमता कम हो जाती है। इसलिये वेब सर्वर और इन्टरनेट के कार्यभार को कम करने के लिये हम Firewall विधियों का उपयोग करते हैं

4. नेटवर्क को राउट करना ( Routing the Network)

  • कई नेटवर्क आने वाले तथा भेजने वाले इन्टरफेस के लिये पाथ बनाते हैं जो Firewall के द्वारा बनाये जाते हैं तथा इस तरह के Firewall जिनका कार्य कनैक्शन बनाना होता है, यह Firewall एक विशेष संदेश विशेष स्थान पर भेजते हैं जिससे उन इन्टरफेस की सुरक्षा Firewall के द्वारा उपलब्ध कराई जा सके

5. सेवाओं का सूचीकरण (Listing of Services)

  • Firewall का उपयोग कई सर्वर एक साथ मिलकर एक नेटवर्क के रूप में करते हैं जिनसे नेटवर्क के मध्य जो भी सेवायें होती हैं, उन सभी का उपयोग सर्वर द्वारा किया जा सके। प्रत्येक सर्वर Firewall की सेवाओं की सूची बनाता है तथा उन सेवाओं का उपयोग करने के लिये Firewall से आग्रह करता है ।

6. प्रयोगकर्ता एकाउंटिंग ( User Accounting)

  • Firewall में किसी भी डेटा की सुरक्षा के लिये हम 2 सर्वर या 2 कम्पनियों के मध्य Firewall प्रक्रिया का उपयोग करते हैं। जिसके द्वारा कोई भी अविश्वसनीय उपभोक्ता उस कम्पनी की बिना आज्ञा के उपयोग में नहीं ले सकता। जब कोई भी सिग्नल और डेटा पैकेट Firewall प्रकिया के द्वारा भेजा जाता है तब उस पैकेट और सिग्नल की पूरी जानकारी Firewall के अन्दर संग्रहित (Store) रहती है तथा जानकारी जैसे – ID, Passwords, Date, Time of connection आदि । यह सभी जानकारी Firewall में संरक्षित हो जाती है । Firewall के द्वारा यह सूचना एक इन्टरफेस से दूसरे इन्टरफेस पर भेजी जाती है, जिससे कोई भी अविश्वसनीय उपभोक्ता उस जानकारी को किसी भी तरह के सर्वर के द्वारा एक्सेस नहीं कर सकता है।
  • क्योंकि इस तरह के कार्य की पूरी जानकारी उस Firewall में ही स्थित रहती है। इस Firewall प्रक्रिया के द्वारा हम विश्वसनीय उपभोक्ता से जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं ।

Advantages and Disadvantages of Firewall in Hindi

फायरवॉल की हानियां / सीमाएं (Limitation of Firewall )

‘Firewall की कुछ सीमाएं व हानियाँ भी होती हैं जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. Firewall का मुख्य उपयोग सुरक्षा प्रदान करने के लिये किया जाता है, परन्तु जब बहुत सारे नेटवर्क एक साथ जुड़े हुये रहते हैं, तब उनके बीच नेटवर्क कनैक्शन firewall के द्वारा ही होता है तथा इस स्थिति में Firewall की नेटवर्क सुरक्षा गति कम हो जाती है जिससे वह अपना पूरा कार्य नहीं कर पाते हैं ।
  2. Firewall के द्वारा भेजी गई सूचना या फाइल में किसी भी तरह का वाइरस होता है तो, ऐसी स्थिति में वह वाइरस अन्य फाइलों व मुख्य सूचना को क्षति पहुँचाता है, क्योंकि वह वाइरस firewall के द्वारा ही आया हुआ होता है।
    Firewall एक सुरक्षा यंत्र की तरह कार्य करता है परन्तु यदि वाइरस firewall के द्वारा ही अन्य नेटवर्क पर भेजा जाता है तो उस नेटवर्क को सुरक्षित रखना कठिन कार्य हो जाता है।
E Commerce Notes पढ़ने के लिए :यहाँ क्लिक करे !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *