ई-कॉमर्स मॉडल (E-Commerce Models in Hindi )

ई-कॉमर्स मॉडल (E-Commerce Models in Hindi )

E-Commerce Models in Hindi

ई-कॉमर्स मॉडल की विभिन्न श्रेणियाँ निम्नानुसार हैं-

1. व्यवसाय से व्यवसाय मॉडल – Business to Business Model (B2B)
2. व्यवसाय से उपभोक्ता मॉडल – Business to Consumer Model (B2C )
3. उपभोक्ता से उपभोक्ता मॉडल – Consumer to Consumer Model (C2C)
4. उपभोक्ता से व्यवसाय मॉडल – Consumer to Business Model (C2B)

E-Commerce Models in Hindi

1. व्यवसाय से व्यवसाय मॉडल – Business to Business Model (B2B)

  • यह मॉडल ई – सौदों के लिये होता है जिसमें आदेश देना, क्रय करना एवं प्रशासनिक कार्य करना सम्मिलित होते हैं। ये सौदे पारस्परिक व्यावसायिक संस्थाओं के लिये होते हैं ।

2. व्यवसाय से उपभोक्ता मॉडल – Business to Consumer Model (B2C)

  • B2C मॉडल व्यावसायिक संगठनों और उपभोक्ताओं में हुए सौदों से संबंधित है। इसमें वे व्यावसायिक संस्थाएँ आती हैं जो अपना उत्पाद और सेवाएँ इन्टरनेट के द्वारा उपभोक्ताओं को विक्रय करती हैं ।

3. उपभोक्ता से उपभोक्ता मॉडल – Consumer to Consumer Model (C2C)

  • उपभोक्ताओं में होने वाले पारस्परिक सौदों के लिये C2C मॉडल होता है। इसमें एक उपभोक्ता सीधे ही दूसरे उपभोक्ता को विक्रय करता है । जैसे कोई उपभोक्ता अपनी वस्तु की ऑन लाईन नीलामी – घर, को निश्चित शुल्क देकर अपनी वस्तु का विक्रय करे ।

4. उपभोक्ता से व्यवसाय मॉडल – Consumer to Business Model (C2B )

  • इसमें उपभोक्ता वस्तु का सौदा किसी व्यावसायिक संस्था से करता है । यह B2C मॉडल की भांति ही है, अंतर केवल इतना है कि यहां उपभोक्ता विक्रेता का तथा व्यावसायिक संस्था क्रेता का कार्य करते हैं। उपभोक्ता ही यहाँ उत्पाद का मूल्य निर्धारक होता है। उदाहरणार्थ कोई उपभोक्ता किसी वेबसाइट पर अपना बॉयो-डेटा अपनी सेवाएँ देने के लिये डालता है। यदि कोई व्यावसायिक संस्था उसकी सेवाएँ लेना चाहे तो उस उपभोक्ता से सम्पर्क कर सकती हैं।

→ अन्य मॉडल ई-कॉमर्स मॉडल (Other E-Commerce Models)

सरकार से सरकार मॉडल ( Government to Government Model ) (G2G )

  • इस प्रकार के मॉडल में दो सरकारों में होने वाले सौदे सम्मिलित होते हैं ।

सरकार से उपभोक्ता मॉडल ( Government to Consumer Model ) ( G2C)

  • इसमें सरकार द्वारा उपभोक्ता से किये गये सौदे होते हैं। उदाहरणार्थ सरकार द्वारा किसी व्यक्तिगत उपभोक्ता को कर देयता के भुगतान के लिये इन्टरनेट पर बताया जाए ।

उपभोक्ता से सरकार मॉडल (Consumer to Government Model ) ( C2G )

  • इस मॉडल में व्यक्तिगत उपभोक्ता इन्टरनेट द्वारा सरकार से व्यवहार करे। जैसे कर का भुगतान ऑन लाइन करना।

सरकार से व्यवसाय मॉडल ( Government to Business Model ) ( G2B )

  • सरकार और व्यावसायिक संगठन के बीच सौदे इस श्रेणी में आते हैं । जैसे सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा व्यावसायिक संगठनों से टेन्डर मांगना ।

व्यवसाय से सरकार मॉडल ( Business to Government Model ) (B2G )

  • व्यावसायिक संगठन द्वारा सरकार से व्यवहार करना । व्यावसायिक संस्था द्वारा सरकार को ऑन लाइन कर का भुगतान इसी श्रेणी में आता है ।

Read Also :- 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *