रक्त | रक्त समुह | रक्त समुह के प्रकार (Blood Groups Notes in Hindi)
रक्त | रक्त समुह | रक्त समुह के प्रकार
Blood Groups Notes in Hindi
- रक्त एक तरल जीवित ऊतक है जो गाढ़ा, चिपचिपा व लाल रंग का होता है तथा रक्त वाहिनियों में प्रवाहित होता रहता है। यह प्लाज्मा (निर्जीव तरल माध्यम) तथा रक्त कणिकाओं (जीवित कोशिकाओं) से मिलकर बना है। प्लाज्मा आंतों से अशोषित पोषक तत्वों को शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुँचाने तथा विभिन्न अंगों से हानिकारक पदार्थों को उत्सर्जी अंगों तक लाने का कार्य करता है । प्लाज्मा में तीन प्रकार की रक्त कणिकाएं मिलती है।
(1 ) लाल रक्त कणिकाएँ (Red blood corpuscles) – गैसों का परिवहन तथा विनिमय करती है।
(2) श्वेत रक्त कणिकाएँ (White blood corpuscles) – शरीर की रोगाणुओं आदि से रक्षा करती है ।
(3) बिंबाणु (Platelets) – रक्त वाहिनियों की सुरक्षा तथा रक्तस्त्राव रोकने में मदद करती है ।
रक्त समूह ( Blood groups ) –
- सर्वप्रथम वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने 1901 में रक्त का विभिन्न समूहों में वर्गीकरण किया । रक्त की लाल रक्त कणिकाओं की सतह पर पाए जाने वाले विभिन्न प्रतिजनों की उपस्थिति तथा अनुपस्थिति के आधार पर वर्गीकृत कर विभिन्न समूहों में बांटा गया है। सामान्यतः ये प्रतिजन प्रोटीन, ग्लाइकोप्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट या ग्लाइकोलिपिड हो सकते है। ये प्रतिजन एक ही विकल्पी (allele) या संबंधित जीन से उत्पन्न होते है तथा वंशानुगत रूप से माता व पिता दोनों से प्राप्त होते है । लाल रक्त कणिकाओ की सतह पर मुख्य रूप से दो प्रकार के प्रतिजन – (प्रतिजन ‘A’ व प्रतिजन ‘B‘ ) पाए जाते है । इन प्रतिजनों की उपस्थिति के आधार पर कुल चार प्रकार के रक्त समूह पाए जाते है – A, B, AB तथा ओ 0 ( सारणी 4.2 ) । इस वर्गीकरण को AB O समूहीकरण कहा जाता है। ‘A’ प्रकार के रक्त में लाल रक्त कणिकाओं पर ‘A’ प्रकार का प्रतिजन तथा ‘B’ प्रकार के रक्त में ‘B’ प्रकार का प्रतिजन पाया जाते है AB प्रकार के रक्त में लाल रक्त कणिकाओं पर A व B दोनों प्रकार के प्रतिजन पाए जाते है। ‘O’ प्रकार के रक्त में लाल कणिकाएं ‘A’ तथा ‘B’ प्रतिजन दोनों से विहीन होती है ( सारणी 4.2 ) ।
- ‘A’ व ‘B’ के अतिरिक्त लाल रक्त कणिकाओ पर आर एच (Rh) नामक एक और प्रतिजन पाया जाता है। यदि रक्त कणिकाओं की सतह पर आर एच प्रतिजन (Rh antigen ) उपस्थित हो तो रक्त आर एच धनात्मक (Rh positive या Rh +) कहलाता है । वह रक्त जिस में रक्त कणिकाएं आर एच प्रतिजन से विहीन होती है आर एच णात्मक (Rh negative या Rh – ) रक्त कहलाता है ( सारणी 4.2 ) । यह व्यवस्था आर एच (Rh) समूहीकरण कहलाती है।
- जिन लोगों का रक्त समूह A प्रकार का होता है उनके शरीर में IgM प्रकार की Anti-B प्रतिरक्षी पायी जाती है। इस ही प्रकार जिनका रक्त B प्रकार का है उनके शरीर में Anti A प्रतिरक्षी तथा प्रकार के रक्त वालों के शरीर में Anti A व Anti B प्रतिरक्षी पाई जाती है। AB रक्त समूह वाले व्यक्तियों में Anti A व Anti B दोनों ही प्रकार की प्रतिरक्षी नहीं पाई जाती है (सारणी 4.2) IA रक्त समूह वाले व्यक्ति को जब B प्रकार का रक्त चढ़ा दिया जाता है तो उसके शरीर में उपस्थित Anti B प्रकार की प्रतिरक्षी B प्रकार की रक्त कणिकाओं का विनाश करती है। अतः रक्तदान करते समय विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए कि ग्राही व दाता का रक्त एक ही रक्त समूह का हो। ‘O’ रक्त समूह वाले व्यक्ति सर्वदाता तथा ‘AB’ रक्त समूह वाले व्यक्ति सर्वग्राही कहा जाता है। अर्थात् O रक्त समूह वाला व्यक्ति सभी को रक्त का दान कर सकता है तथा AB रक्त समूह वाला व्यक्ति सभी रक्त समूहों का रक्त ग्रहण कर सकता है ।
प्रतिरक्षा एंव रक्त समूह (Immunity and Blood Groups) Questions and Answers in Hindi
1. प्रतिरक्षा में प्रयुक्त होने वाली कोशिकाएं…………..में नहीं पाई जाती हैं।
(क) अस्थिमज्जा
(ख) यकृत
(ग) आमाशय
(घ) लसीका पर्व
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
2. प्लाविका कोशिका निम्न में से किस कोशिका का रूपांतरित स्वरूप है?
(क) बी लसीका कोशिका
(ख) टी लसीका कोशिका
(ग) न्यूट्रोफिल
(घ) क व ग दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
3. एण्टीजनी निर्धारक निम्न में से किस में पाए जाते हैं ?
(क) प्रतिजन
(ख) IgG प्रतिरक्षी
(ग) IgM प्रतिरक्षी
(घ) प्लाविका कोशिका
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
4. प्रथम उत्पादित प्रतिरक्षी है
(क) IgG
(ख) IgM
(ग) IgD
(घ) IgE
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
5. माँ के दूध में पाए जाने वाली प्रतिरक्षी कौनसी है?
(क) IgG
(ख) IgM
(ग) IgD
(घ) IgA
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
6. रक्त में निम्न में से कौनसी कोशिकाएं नहीं पाई जातीं ?
(क) लाल रक्त कोशिकाएं
(ख) श्वेत रक्त कोशिकाएं
(ग) बी लसीका कोशिकाएं
(घ) उपकला कोशिकाएं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
7. रक्त का विभिन्न समूहों में वर्गीकरण किसने किया?
(क) लुइस पाश्चर
(ख) कार्ल लैण्डस्टीनर
(ग) रार्बट कोच
(घ) एडवर्ड जेनर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
8. सर्वदाता रक्त समूह है
(क) A
(ख) AB
(ग) O
(घ) B
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
9. गर्भ रक्ताणुकोरकता (Erythroblastosis fetalis) का प्रमुख कारण है
(क) शिशु में रक्ताधान
(ख) आर एच बेजोड़ता।
(ग) ए बी ओ बेजोड़ता
(घ) क व ग दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
10. समजीवी आधान में किसका उपयोग होता है?
(क) व्यक्ति के स्वयं के संग्रहित रक्त का
(ख) अन्य व्यक्ति के संग्रहित रक्त का
(ग) भेड़ के संग्रहित रक्त का
(घ) क व ख दोनों
उत्तर ⇒ ????
Read Also :-
- { *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes
- प्रतिरक्षा ( Immunity ) Notes in Hindi
- प्रतिजन व प्रतिरक्षी (Antigen and antibody)
- एंटीजन और एंटीबॉडी के बीच अंतर
- रक्त | रक्त समुह | रक्त समुह के प्रकार
- आर एच कारक क्या है : Rh Factor in Hindi
- रक्ताधान (Blood Transfusion )
- रुधिर वर्ग का अनुवांशिक महत्व
- अंगदान व देहदान (Organ donation and body donation)
Read Also This