डेटा सुरक्षा क्या है? ( Data Security in Hindi )
डेटा सुरक्षा क्या है? ( Data Security in Hindi )
Data Security in Hindi
- डेटा सुरक्षा अनधिकृत प्रवेश, भ्रष्टाचार या चोरी से डिजिटल डेटा बचाना है।सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों की तार्किक सुरक्षा, प्रशासनिक और पहुंच नियंत्रण और हार्डवेयर और भंडारण उपकरणों की भौतिक सुरक्षा इसमें शामिल हैं।
- डेटा की सुरक्षा करने के तीन तरीके हैं: हार्डवेयर, सॉफ़्टवेयर और कानूनी सुरक्षा
- हार्डवेयर सुरक्षा में, एक डिवाइस केवल एक निश्चित डिवाइस पर डेटा पढ़ सकता है। Software सुरक्षा खतरों का पता लगा और हटा सकता है। कानूनी सुरक्षा में अपराधियों को गिरफ्तार करना और उन पर मुकदमा चलाना शामिल हो सकता है।
- डेटा सुरक्षा के तीन महत्वपूर्ण घटक हैं: गोपनीयता, अकेलेपन और उपलब्धता
Data Security in Hindi
- ई-कॉमर्स में डेटा और संदेश की सुरक्षा उच्च स्तरीय कठिनाई को उत्पन्न करती है जैसे दो नेटवर्क के बीच किसी भी डेटा को सुरक्षित बनाना या दो सर्वर के मध्य का बदलाव करना, उस डेटा के संदेश सुरक्षा (Message Security) पर निर्भर करता है ।
- आजकल डेटा व संदेश की सुरक्षा के लिए कई तरह की विधियों का उपयोग किया जाने लगा है परन्तु फिर भी कई सॉफ्टवेयर इनकी सुरक्षा नहीं कर कर पाते हैं । उदाहरण के लिये – अगर कोई उपभोक्ता अपने व्यापार अनुप्रयोग (Application) में Credit card के द्वारा रूपये भेजा करता है परन्तु उस कार्ड के डेटा का गलत उपयोग भी हो सकता है । जैसे— Credit Card no., Password आदि प्रकार के डेटा को चुराकर कोई भी अन्य उपभोक्ता गलत उपयोग कर सकता है। ई-कॉमर्स में डेटा की सुरक्षा के लिये तार्किक विधियां (Logical method) बताये गये हैं, जो किसी भी डेटा की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। आंतरिक कम्प्यूटर तथा उपभोक्ता के कम्प्यूटर में डेटा की सुरक्षा के लिये User name, account no. या Password द्वारा कम्प्यूटर के डेटा को संरक्षित किया जा सकता है परन्तु दूरस्थ (Remote) कम्प्यूटर में उपभोक्ता के Account व Password की जानकारी असुरक्षित होने की आशंका रहती है ।
- ई-कॉमर्स में Co-operative कम्पनियों तथा दूरस्थ (Remote) कम्पनी के डेटा व संदेश को सुरक्षित रखने के लिये कई विधियाँ होती हैं जिसका उपयोग करके दूरस्थ (Remote) or Co-operative कम्पनियों की जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है।
डेटा सुरक्षा ( Data Security ) in Hindi
- यह ई-कॉमर्स का एक महत्त्वपूर्ण भाग होता है। जिसमें किसी भी तरह के डेटा को सुरक्षित करने के लिये कई तरह की विधियों का उपयोग किया जाता है ।
- किसी भी डेटा की सुरक्षा उस पर उपयोग की जाने वाली विधि पर निर्भर करती है।
- उदाहरण – किसी भी बैंक के डेटा की सुरक्षा ई-कॉमर्स में बहुत महत्त्वपूर्ण होती है। डेटा की सुरक्षा को हम कई जगह लागू (Apply) करते हैं, जहाँ डेटा बहुत महत्त्वपूर्ण होता है ।
- आज के दौर में डिस्ट्रीब्यूटेड कम्प्यूटिंग (Distributed computing) और मोबाईल कम्प्यूटिंग (Mobile computing) सिस्टम में डेटा की सुरक्षा कई तरह से की जा सकती है।
- सबसे बड़ी हानि डेटा की सुरक्षा में यह होती है कि कोई भी हैकर किसी भी तरह के कम्प्यूटर सिस्टम को अपने एकाउंट में हैक कर सकते हैं।
- डेटा सुरक्षा (Data Security) में हैकर अपने सॉफ्टवेयर के द्वारा व्यावसायिक डेटा (Commercial data) को हैक करने की कोशिश करते हैं ।
- E-commerce डेटा सुरक्षा (data security) में किसी भी तरह डेटा ट्रांजेक्शन (Transaction) बहुत सावधानी से करना पड़ता है।
अगर कोई भी ग्राहक बैंक से किसी भी तरह के डेटा का ट्रांजेक्शन (Transaction) करता है तो वह अपना Account no. तथा अन्य मुख्य जानकारी भरता करता है तथा उस डेटा को सुरक्षित रखने के लिये कई तरह के सॉफ्टवेयर को Install करते हैं अन्यथा ग्राहक को जानकारी व धन राशि सुरक्षित नहीं रहती । - आजकल के दौर में cyber-crime काफी बढ़ गया है । हैकर्स कई तकनीकों का उपयोग करके अन्य प्रयोगकर्ता के एकाउंट को हैक करने का प्रयत्न करते हैं।
- जब अविश्वसनीय प्रयोगकर्ता किसी भी अन्य नेटवर्क का संचालन (Monitoring) करते हैं तो उस स्थिति को हम Packet Sniffing कहते हैं।
- Sniffer या Cracker किसी भी अन्य नेटवर्क को उस वक्त संचालन (Monitoring) करते हैं जब Network traffic उत्पन्न होता है। कोई भी हैकर नेटवर्क का संचालन (Monitor) करने के लिये कई तरह के Sniffing program डालता है जो किसी भी नेटवर्क को या किसी भी अन्य मशीन पर होने वाले कार्य का ध्यान रखता है। जिससे Co-operative नेटवर्क सुरक्षित नहीं रह पाते ।
- Hacker Sniffing प्रोग्राम के द्वारा नेटवर्क पर User a/c., Login ID, Password, FT? तथा टेलनेट प्रोग्राम का अवलोकन ( Watch) करता है और इन सभी कार्यगतियों को हैक करने की कोशिश करता है । हैकर्स सबसे पहले प्रयोगकर्ता के Account No. और Password को हैक करने का प्रयत्न करता है । उसके बाद FTP या Telnet प्रोग्राम बंद करने का कार्य करता है ।
Sniffer अपनी मशीन से या दूरस्थ (Remote ) मशीन से Sniffing प्रोग्राम को Install करके किसी भी दूसरी मशीन या नेटवर्क पर ध्यान रख सकता है। - इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि हम ना केवल अपने बल्कि अन्य कम्प्यूटर से भी असुरक्षित है । इसका तथ्य यह है कि हैकर या Sniffer मशीन से किसी भी अन्य मशीन या नेटवर्क को हैक कर सकता है।
डेटा सुरक्षा के कुछ उदाहरण
डेटा सुरक्षा के कुछ उदाहरण हैं:
- हार्डवेयर और भंडारण उपकरणों की भौतिक सुरक्षा
- प्रशासनिक और पहुंच नियंत्रण
- सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों की तार्किक सुरक्षा
- संगठनों की नीतियां और प्रक्रियाएं
- स्क्रीन लॉक
- डेटा को एन्क्रिप्ट करना
- प्रमाणीकरण और प्राधिकरण नियंत्रण
E Commerce Notes पढ़ने के लिए :- यहाँ क्लिक करे ! |
Read Also This