Indian Air-Force Y-Group Syllabus and Exam Pattern In Hindi | ExamSector
Indian Air-Force Y-Group Syllabus and Exam Pattern In Hindi

 Indian Air-Force Y-Group पाठ्यक्रम व परीक्षा सबंधी विवरण (Indian Air-Force Y-Group Syllabus and Exam Pattern In Hindi)

Indian Air-Force Y-Group Syllabus and Exam Pattern In Hindi

(10+2 परीक्षा 50% अंकों सहित उत्तीर्ण वर्गों की परीक्षा के लिए)

आयु सीमा :  16 से 20 वर्ष शैक्षणिक
योग्यता : गैर तकनीकी पदों के लिए कक्षा 12 में 50% अंक परीक्षा
समय :  45 मिनट

पेपर – एक पेपर होगा जिसमें अंग्रेजी के 20 प्रश्न होंगे और सामान्य बुद्धि परीक्षा, सामान्य जानकारी (General Awareness) के 30 प्रश्न होगें अर्थात कुल 50 प्रश्न पूछे जायेगें।

अंग्रेजी (English) – प्रश्न 20 होंगे जिसमें Comprehension, Correct form of verb, Article, Preposition, Narration, Voice, Trance formation of sentences and common errors etc. Based on Grammar are asked for 14 to 15 question. 5 to 6 questions will be based on the vocabulary i.e. Meanings, opposite words, confused words, One word, Spellings etc. अंग्रेजी में अलग से पास होना अनिर्वाय है।

बुद्धि परीक्षा – इसमें श्रेणी क्रम, बेमेल शब्द छांटना, तुलनात्मक शब्द, कोड भाषा प्रश्न, क्लेन्डर संबंधी प्रश्न तथा तर्क-शक्ति के आधार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

गणितीय तर्क शक्ति – गणितीय तर्क शक्ति परीक्षा के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें अंकगणित के प्रश्नों की भाषा इस प्रकार बनाई जायेगी की प्रश्नों का हल सामान्य बुद्धि पर आधारित होंगे। इसमें प्रतिशत, ब्याज, क्षेत्रफल, लाभ-हानि तथा काम और समय आदि के प्रश्न होंगे।

सामान्य जानकारी (General Awareness) – इसमें रोजमर्रा की जानकारी व भारतीय इतिहास, भूगोल, संविधान, खेल कूद की सामान्य जानकारी के प्रश्न पूछे जायेगें।

नोट – प्रश्न-पत्र के प्रारूप (Style) को समझने के लिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि पुस्तक के शुरू में दिये गये मॉडल पेपरों को ध्यानपूर्वक देखें। मॉडल पेपर पूर्व की परीक्षाओं के आधार पर तैयार किया गया है।

परीक्षा पूर्ण रूप से वस्तुनिष्ठ (Objective) पैट्रन की होगी।

फिजिकल फिटनेस टैस्ट – उन सभी अभ्यर्थियों को जो लिखित परीक्षा में उतीर्ण हो जाते हैं। अगले दिन शारीरिक फिटनेस टैस्ट के लिए बुलाया जायेगा। इस परीक्षा में 1600 मीटर -की दौड होगी जो 8 मिनट में पूर्ण करनी है। 7 मिनट 30 सैकिण्ड से कम में उतीर्ण करने पर वरियता क्रम से अतिरिक्त अंक मिलेगें।

साक्षात्कार – लिखित परीक्षा व फिजिकल फिटनेस परीक्षा उतीर्ण करने के पश्चात साक्षात्कार लिया जायेगा जिसमें Knowledge of Spoken English is a Prerequisite.

अतः विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि Spoken English का अभ्यास भी करें।

Indian Air-Force Y-Group Syllabus and Exam Pattern In Hindi

सेना में आफिसर बनने के अवसर

आर्मी में एक वर्ष की सेवा के पश्चात आप ACC के माध्यम से सिपाही से सीधे लेफ्टिनेंट बन सकते हैं।

आयुसीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
शैक्षिण योग्यता :  कक्षा 10+2 उतीर्ण । (विषय व प्रतिशत अंको की कोई बाधता नही हैं)
अवसर : अधिकतम 4 अवसर

अतः सेना में भर्ती होने के पश्चात आप ACC की लिखित परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करें।

नोट :- ACC के लिए केवल आर्मी, नेवी व एयरफोर्स में 1 वर्ष की Service के पश्चात ही apply कर सकते हैं। सिविल से सीधा इस परीक्षा में नही बैठा जा सकता है। अतः अनावश्यक पत्र व्यवहार नहीं करे।

इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

One response to “Indian Air-Force Y-Group Syllabus and Exam Pattern In Hindi”

  1. JASPREET SINGH says:

    Thank You so much sir for this knowledge it will be very helpful for airforce aspirants…thanks again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *