गणितीय संक्रियाएँ ( Mathematics Operation )
- इस प्रकार की परीक्षा में संख्या के चिन्हों के संकेत दिये जाते है जिनको प्रश्न में दिये गये निर्देशानुसार बदलना होता है जिससे उनके मायने ही बदल जाते हैं और फिर इसके बाद हमें उन्हें हल करना होता है। इनमें कुछ उलझाने (Puzled)वाले प्रश्न भी होते हैं।
- कुछ उदाहरण दिये है, उन्हे धयान से पढ़ें और निम्न अभ्यास के विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को हल करें।
- वास्तविक निशान रखने के बाद गणित के तरीके BODMAS अर्थात पहले ब्रेकिट, का, भाग, गुणा क्रमशः हल करते है, फिर जोड़ तथा घटा की संख्याओं को अलग अलग जोड़ कर उनका अन्तर ज्ञात कर अभिष्ठ उत्तर ज्ञात करते है।
उदाहरण 1. मान लो – = जोड़, x = भाग, ÷ = घटाना तथा + = गुणा तो निम्न संख्या का मान ज्ञात करो।
8+ 3 – 9 x 3 + 1
Click to show/hide
उदाहरण 2. माना x = जोड़, + = घटा, ÷ = गुणा हो तो निम्न संख्या को हल करो और बताओ कि यह 2 से छोटी है या बड़ी।
20 x 5 ÷ 10 + 69
Click to show/hide
20 + 5 x 10 – 69 = 20 + 50 – 69 = 70 – 69 =1
यहां पर उत्तर 1 है, जो 2 से छोटा है।
उदाहरण 3. यदि + ‘भाग’ के लिए है, x ‘योग’ के लिए है, -‘गुणा’ के लिए है, और + ‘घटाने’ के लिए है, तो निम्न में से कौन-सा समीकरण सही है
(a) 36 x 6 + 7 ÷ 2 – 6 = 20
(b) 36 + 6 – 3 x 5 ÷ 3 = 24
(c) 36 – 6 + 3 x 5 – 3 = 45
(d) 36 – 6 + 3 x 5 ÷ 3 = 74
Click to show/hide
प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में आपको निम्नलिखित प्रतीकों के अनुसार दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनना है।
1.यदि +’ का अर्थ है गुणा, ‘x’से अभिप्राय भाग देने का है, ‘-‘ का अर्थ है जोड़ना और ‘÷’ से अभिप्राय घटाने का हो, तो निम्नांकित समीकरण से क्या उत्तर आएगा?
20 – 8 x 4 ÷ 3 + 2 = ?
(a) 41 (b) 19 (c)16 (d) 18
Click to show/hide
2. यदि ‘x’का अभिप्राय है ‘+’, ‘+’का -‘से :-‘का’x’से और ‘+’ का’+’से तो निम्न समीकरण का मान बतायें :
54 ÷ 16 – 3 x 6 + 2 =?
(a)9 (b) 12 (c)8 (d) 15
Click to show/hide
3. यदि ‘x’ का अर्थ घटाना हो, ‘+’का अर्थ गुणा हो, -‘ का अर्थ जोड़ना हो, तो निम्नलिखित में कौन सा सही है ?
6+ (3 x 1) + 5 =?
(a) 58 (b) 64 (c) 60 (d) 12
Click to show/hide
4. यदि ‘+’ का अर्थ, ‘+’, ‘+’का अर्थ ‘-”-‘ का अर्थ ‘x’, ‘x’का अर्थ · +’ हो तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है
12 + 6 ÷ 3 – 2 x 8 =?
(a)-2 (b) 4 (c)2 (d) 8
Click to show/hide
5. यदि + का अर्थ + है,- का अर्थ x है, + का अर्थ + है और x का अर्थ – है, तो
63 x 24 + 8 ÷ 4 + 2 – 3 = ?
(a) 54 (b) 66 (c) 186 (d) 48
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )