पहेली परीक्षण ( Puzzle Test )
- इस परीक्षा में बौद्धिक उलझन के प्रश्न पूछे जाते है प्रत्येक प्रश्न के पीछे एक बौद्धिक तर्क होता है ये प्रश्न किसी नियम से नहीं बल्कि स्वयं की मानसिक योग्यता से हल किये जाते है तथा प्रत्येक प्रश्न को हल करने का एक अलग तर्क होता है।
उदाहरण. श्री और श्रीमती गोपाल के 3 पुत्रियाँ है। प्रत्येक पुत्री का एक भाई भी है। तो इस परिवार में कुल कितने सदस्य हैं ?
Show Answer
हल : एक भाई अपने सभी बहिनों का भाई होता है अतः श्री गोपाल के परिवार में सदस्य की संख्या निम्न प्रकार से है : श्री गोपाल + श्रीमती गोपाल + 3 पुत्रियां +1 पुत्र अतः कुल 6 सदस्य हुए।
उदाहरण. एक बाड़े में कुछ मोर व कुछ हिरण हैं यदि उनके पैर गिनते है तो 224 होते हैं तथा सिर गिनते हैं तो 60 बताओ हिरण कितने हैं?
Show Answer
हल – कम पैर वाले की संख्या = सिरों का दगना – पैरों का आधा
= 120-224/2 = 120-112 = 8 मोर
अर्थात् यदि समूह में 8 मोर है तो 52 हिरण होंगे।
= 120-224/2 = 120-112 = 8 मोर
अर्थात् यदि समूह में 8 मोर है तो 52 हिरण होंगे।
उदाहरण- एक चींटा 12 मी. ऊँचे चिकने खम्बे पर चढ़ना शुरू करता है। वह प्रतिदिन 4मी. चढ़ता है तथा 2मी. खिसक कर वापिस आ जाता है, तो वह कितने दिनों में शिखर पर चढ़ पायेगा?
Show Answer
हल – 5
उदाहरण-दस छात्रों का एक समूह आपस में एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। कुल कितनी बार हाथ मिलाए गए ?
Show Answer
हल : यदि छात्रो का एक समूह में सभी व्यक्ति एक दूसरे से हाथ मिलाये तो कुल मिले हाथों की संख्या =
बार
उदाहरण-एक तालाब में प्रत्येक दिन में जलस्तर दुगुना हो जाता है यदि पूरा तालाब 15 दिन में भरत है तो आधा कितने दिन में भरेगा?
Show Answer
उत्तर-14 दिन
प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न
1. एक अजायबघर में कुछ हिरन व कुछ तोते हैं। उनके 200 सिर तथा 580 पैर है, तो बताओं कितने तोते है ?
(a) 199 (b) 110 (c)195 (d) 129
Show Answer
Answer = B
2. एक बाड़े में कुछ खरगोश व कुछ मुर्गे हैं। यदि उनके सिर गिनते हैं तो 50 होते हैं तथा पैर गिनते हैं तो 184, बताओ मुर्गे कितने हैं|
(a) 42 (b) 8 (0) 40 (d) 10
Show Answer
Answer = B
3. एक पिंजरे में कुछ खरगोश व कुछ तोते हैं। उनके 20 सिर तथा 48 पाँव है, तो बताओं कितने खरगोश और कितने तोते है ?
(a) 4,16 (b) 16,4 (6)12,8 (d) 9,12
Show Answer
Answer = A
4. एक व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियां और कुछ गायें है उनके 48 सिर तथा 140 पाँव है, तो बताओं मुर्गियां कितनी है?
(a) 22 (b) 23 (c) 24 (d) 26
Show Answer
Answer = D
5. एक बाड़े में कुछ मोर व कुछ हिरन हैं यदि पैर गिनते हैं तो 100 होते हैं तथा उनके सिर 40 हैं, बताओ हिरन कितने हैं?
(a) 30 (b) 10 (c) 28 (d) 12
Show Answer
Answer = B
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )