इलेक्ट्रॉनिक तथा मीडिया कन्वर्जेंस (Electronic and Media Convergence)

इलेक्ट्रॉनिक तथा मीडिया कन्वर्जेंस (Electronic and Media Convergence in Hindi)

Media Convergence in Hindi

  • कन्वर्जेस (convergence) से तात्पर्य किसी भी प्रकार की सूचना का किसी अन्य रूप में अभिसरण करना होता है। ई-कॉमर्स में कन्वर्जेस (Convergence) को लागू करने के लिए अर्थात् सूचना का स्वरूप बदलने के लिए कई सूचनाओं को एक साथ जोड़ा जाता है। उन सूचनाओं को अलग से ना दर्शाकर उनके साथ दूसरी कई सचूनाओं को जोड़कर इसे तैयार किया जाता है। कन्वर्जेस (Convergence) को लागू करने के लिए टेलीविज़न, पब्लिशिंग, टेलीकम्यूनिकेशन व कम्प्यूटर का प्रयोग करके एक नई सूचना पर आधारित ई-कॉमर्स तैयार की जा सकती है। सामान्यत: मीडिया कन्वर्जेस दो प्रकार की होती है-

(1) मल्टीमीडिया ( Multimedia )
(2) क्रॉस मीडिया (Cross Media )

1, मल्टीमीडिया (Multimedia ) –

  • इस प्रकार की मीडिया कन्वर्जेंस में ई-कॉमर्स के टैक्स्ट, ग्राफिक, डेटा, इमेज, वीडियो, एनीमेशन आदि को डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जाता है ।

2. क्रॉस मीडिया (Cross Media ) –

  • इस प्रकार की मीडिया कन्वर्जेस के अन्तर्गत एक मीडिया को दूसरी मीडिया में परिवर्तित किया जाता है। यह एक प्रकार का रूपान्तरण कहलाता है। इसके द्वारा मीडिया के साथ कई प्रकार के कार्यों को किया जा सकता है। जैसे कि इन्टरनेट के माध्यम से ई-कॉमर्स एप्लीकेशन पर कार्य करना, किसी विज्ञापन आदि को देखना ।

Media Convergence in Hindi

कन्वर्जेस से तात्पर्य किसी मीडिया के विभिन्न अवयवों को डिजिटल रूप में अभिसरंग करना होता है । यह बहुत ही प्रचलित है क्योंकि व्यक्ति घर बैठे ही कम्प्यूटर के माध्यम से अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ खरीद सकता है। इसके लिए उसे कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी । कन्वर्जेस को तकनीक और उसके अवयवों के आधार पर निम्नलिखित भागों में बाँटा जा सकता है-

Media Convergence in Hindi

  1. Convergence of content
  2. Convergence of transmission
  3. Convergence of information access devices

1. Convergence of content

  • इसके अन्तर्गत हम सभी प्रकार की सूचनाएँ जैसे – व्यवसाय, डॉक्यूमेन्ट, वीडियो, मूवी तथा म्यूजिक को डिजिटल रूप में परिवर्तित करते हैं। जब यह सूचना हमारे पास डिजिटल रूप में होती हैं तो. इस सूचना को हम आसनी से ढूँढ सकते हैं तथा किसी भी अन्य एप्लीकेशन में बदल सकते हैं ।

2. Convergence of transmission

  • इसके अन्तर्गत ई-कॉमर्स की एप्लीकेशन मीडिया कन्वर्जेस कई तरह के प्रसारण (Transmission) का उपयोग करते हैं जिसमें हम व्यवसायिक दस्तावेज, ऑडियो, वीडियो को डिजिटल रूप में बदल सकते हैं। यह डिजिटल सूचनाएँ कई तरह के ट्रांसमिशन उपयोग में लेकर सूचनाओं को अन्य उपभोक्ताओं को भेजती है ।
  • यह ट्रांसमिशन फोन या अन्य केबल वायर के द्वारा भी कार्य कर सकती है। जिसमें हम कई तरह की परावर्तन सूचना ( Switching Information) तथा कई तरह के प्रोटोकॉल (Protocol) उपयोग में ले सकते हैं। ई-कॉमर्स में मीडिया कन्वर्जेस फोन लाईन, केबल वायर के द्वारा भी किया जा सकता है । जिसके द्वारा हम कई तरह के ध्वनि डेटा, इमेजेस तथा वीडियो को अन्य सर्वर पर बिना किसी रूकावट के भेज सकते हैं ।

3. Convergence of information access devices

  • इसके अन्तर्गत कई तरह की सूचनाएँ होती हैं जो व्यावसायिक उद्देश्यों के अनुसार उपयोग में ली जाती है। इस तरह की सूचना को कई यन्त्रों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। जैसे- मॉडम, वीडियो मॉनिटर इत्यादि में यंत्र किसी भी तरह की सूचनाओं को क्लाइंट से सर्वर तक व सर्वर से क्लाइंट तक परिवर्तित करने के काम आती है ।
  • ई-कॉमर्स में सूचनाओं का कन्वर्जेंस इन सभी यन्त्रों के द्वारा किया जा सकता है। इन यन्त्रों के द्वारा सभी सूचनाओं का डिजिटल रूप में अभिसरण किया जा सकता है, जिससे सभी सूचनाऐं प्रयोगकर्ता तक आसानी से पहुंच सकें ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *