ई-कॉमर्स के लिए अवसर (Opportunities for E-Commerce)
ई-कॉमर्स के लिए अवसर (Opportunities for E-Commerce in Hindi)
Opportunities for E-Commerce in Hindi
1. वाणिज्यिक अवसर ( Commercial Opportunities) –
- वस्तुओं का क्रय-विक्रय, उत्पादक द्वारा कच्चे माल की उपलब्धता, ई-कॉमर्स द्वारा आसान हो सकती है।
- क्रय-विक्रय पर भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर द्वारा आसानी से संभव हो सकता है ।
- ई-कॉमर्स द्वारा बैंकिंग कार्य यथा— ई-बैंकिंग, ए. टी. एम. सुविधा, फण्ड ट्रांसफर आदि संभव हो गये हैं ।
- ई-कॉमर्स में आयात-निर्यात का व्यापार एक स्थान पर बैठे ही आसानी से किया जा सकता है तथा भुगतान भी सुनिश्चित हो सकता है । ||
- बीमा व्यवसाय के लिये भी यह बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है। कोई भी व्यक्ति आसानी से यह ज्ञात कर सकता है कि उसके लिये कौनसी पॉलिसी लेना उचित होगा ।
- शेयर मार्केट में ऑनलाइन अंशों का क्रय विक्रय, गिरवी रखना तथा ट्रांसफर करना आसान हो गया है ।।
- डी. मेट अकाउन्ट के माध्यम से ऑन लाइन डिपॉजटरी सेवाएँ उपलब्ध
- ऑन लाइन टैक्स का भुगतान, टिकट आरक्षण, सेवाओं के लिये भुगतान, अंशों के विनियोजन आसान हो गया है ।
2. सामाजिक सेवाओं में अवसर ( Social Services Opportunities ) :
- ऑन लाइन शिक्षा, दूरस्थ शिक्षा एवं प्रशिक्षण के माध्यम से समाज में शिक्षा का प्रसार किया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा छात्र अपने शिक्षकों से सीधे ही सम्पर्क साधकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।
- ऑन लाइन किसी रोग का निदान एवं उपचार संभव है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ऑपरेशन का जीवित (Live) प्रदर्शन संभव है ।
- शोधार्थी एवं वैज्ञानिक दुनिया के विभिन्न स्थानों पर बैठे हुए अपने विचारों का आदान-प्रदान् उसी प्रकार कर सकते हैं जैसे आमने सामने बैठकर किया जाता है।
3. मनोरंजन के अवसर ( Entertainment Opportunities ) :
- किसी भी मनोरंजन के साधन के लिये टिकट की बुकिंग व आरक्षण हो सकता है। किसी खेल को देखने जाने से पूर्व ई-टिकट की व्यवस्था भी संभव है ।
Opportunities for E-Commerce in Hindi
Read Also This