Top 100 Geography Questions-Answers PDF in Hindi

100 Geography Questions-Answers

  1. कंचनजंगा भारत के किस राज्‍य में स्थित है?

— सिक्किम में

  1. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है?

— अरावली

3.अरावली पर्वत का सर्वोच्‍च शिखर क्‍या कहलाता है?

— गुरू शिखर

  1. सबसे बडा हिमनद (ग्‍लेशियर) कौन सा है?

— सियाचिन

  1. हिमालय के सर्वोच्‍च शिखर की ऊँचाई कितनी है?

— 8850 मीटर

  1. कौन सी पहाडि़यॉं नर्मदा और ताप्‍ती नदियों के बीच है?

— सतपुडा की पहाडि़यॉ

  1. खैबर दर्रा कहॉ स्थित है?

— पाकिस्‍तान व अफगानिस्‍तान के बीच

  1. पालधार दर्रा किन दो राज्‍यों को जोड़ता है?

— केरल व तमिलनाडु

  1. नाथूला दर्रा किस राज्‍य में स्थित है?

— उत्‍तराखण्‍ड में

  1. जम्‍मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रें से होकर जाता है?

— बनिहाल दर्रा

Top 100 Geography Questions-Answers PDF in Hindi

  1. किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्‍वर मंदिर है?

— नर्मदा नदी

  1. विश्‍व का सबसे बडा डेल्‍टा किन नदियों द्वारा निर्मित होता है?

— गंगा एवं ब्रम्‍हपुत्र द्वारा

  1. किस स्‍थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती है?

— देवप्रयाग में

14.अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली से विभाजित होती है?

— चम्‍बल एवं साबरमती

  1. लूनी नदी कहा गिरती है?

— कच्‍छ का रन में

  1. तिब्‍बत में मानसरोवर झील के पास से कौन सी नदियां निकलती है?

— सतलज,सिन्‍धु, ब्रम्‍हपुत्र

  1. कौन सी नदी बांग्‍लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है?

— ब्रम्‍हपुत्र

  1. किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है?

— कावेरी नदी को

  1. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है?

— मूँगफली

  1. राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?

— जयपुर

indian geography objective questions and answers in hindi pdf

Download PDF

*************************

इने भी जरूर पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *