परम्परागत व इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय अनुप्रयोग Traditional and Electronic Business Applications

परम्परागत व इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय अनुप्रयोग Traditional and Electronic Business Applications in Hindi

Traditional and Electronic Business Applications in Hindi

परम्परागत व्यवसाय अनुप्रयोग (Traditional Business Application)

  • में उन व्यवसायिक क्षेत्रों को शामिल करते हैं जिसमें उत्पाद की बिक्री प्रक्रिया आज भी डिपार्टमेन्टल स्टोर तथा अवयव के माध्यम से सम्पन्न होती है। परम्परागत व्यवसाय में उत्पाद की खरीददारी करने के लिए ग्राहक को उत्पाद अवयव तक जाना पड़ता है तथा दुकानदार से मोल-भाव करने के बाद भी उत्पाद को खरीदता है ।
  • परम्परागत व्यवसाय में उत्पाद का मूल्य ग्राहक तक पहुँचते-पहुँचते बहुत अधिक हो जाता है । परम्परागत व्यवसायिक अनुप्रयोग में उत्पाद से संबंधित विकल्प बहुत कम होते हैं इसी कारण परम्परागत व्यवसायिक अनुप्रयोग की मार्केट वेल्यू कम होती जा रही है।

इलैक्ट्रॉनिक व्यवसाय अनुप्रयोग (Electronic Business Application)

  • यह व्यवसाय अनुप्रयोग ई-व्यवसाय के नाम से भी जाना जाता है जिसमें ऑनलाईन ट्रेडिंग की जाती है। ई-व्यवसायिक अनुप्रयोग में ग्राहक व कम्पनी को ऑनलाईन सम्पर्क करना होता है। जिसका सबसे प्रचलित साधन इन्टरनेट है ।
  • ई-व्यवसाय को ग्राहक तक पहुँचाने के लिए ई-मार्केट भी तैयार किया जाता है। यह एक प्रकार की ट्रेडिंग होती है। जिसमें बड़ी-बड़ी कम्पनियों के बेनर तथा हाइपरलिंक प्रदर्शित होते रहते हैं तथा ग्राहक को आकर्षित करने के लिए विज्ञापन भी ग्राहक के कम्प्यूटर ( Client Machine) पर प्रदर्शित होते रहते हैं । यहाँ हम उत्पाद वेचने वाली कम्पनीयों से सीधे जुड़ सकते हैं । ग्राहक को उत्पाद खरीदने के लिए फुटकर (Retailer) अथवा वितरक (Distributor) के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती है, तथा उत्पाद की खरीदारी करने के लिए एक वितरक दुकानदार की अपेक्षा इलैक्ट्रॉनिक व्यवसाय में अधिक विकल्प होते हैं ।

Traditional and Electronic Business Applications in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *