धूमकेतु किसे कहते हैं ? | What is comet in Hindi

धूमकेतु किसे कहते हैं ? | What is comet in Hindi

धूमकेतु किसे कहते हैं ?

धूमकेतु मुख्यतः बर्फ के बने बादल होते हैं अर्थात् साधारण बर्फ जिसमें जमी हुई मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड और अमोनिया गैसें मिली होती हैं। इस बर्फ में धूल के कण भी मिले होते हैं जिसके कारण वे मटमैले बर्फ के गोलों की तरह लगते हैं।

What is comet in Hindi

  • धूमकेतु हमारे सौरमंडल के प्रारंभिक इतिहास के अवशेष हैं। जब सौर पदार्थ का मंथन हो रहा था और सूर्य अभी प्रज्वलित हुआ ही था तब उसकी ऊष्मा के कारण सौर पदार्थ के हल्के तत्त्व सौर मंडल की बाहरी सीमा में धकेल दिए गए।
  • हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन जैसे- हल्के तत्त्व इकट्ठे होकर कुछ बर्फीली रूई की गेंदनुमा शक्लों में बदल गए और वे अब भी सौरमंडल के बाहरी क्षेत्रों में बादल के रूप में तैरते हैं ।
  • पुच्छल तारा का यह बादल पृथ्वी से पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी से लगभग 1,00,000 गुना की दूरी पर स्थित है।
  • धूमकेतु पतले टोरपीडो के आकार का होता है। इसके दो विशिष्ट अंग होते हैं – नाभिक या सिर और पूँछ ।
  • जब कोई धूमकेतु सूर्य की ओर चलता है तो उसकी सतह सूर्य की ऊष्मा से गर्म हो जाती है। उसका कुछ जमा हुआ पदार्थ गैस में बदल जाता है और उसके केन्द्र के इर्द-गिर्द तेजी से बढ़ता एक बादल बन जाता है जिसको हम जटा (head ) कहते हैं । सूर्य के और करीब जाने पर और अधिक गैस बनती है और यह जटा बड़ी चमकीली हो जाती है। साथ ही धूल और गैस की बनी एक चमकीली दुम सूर्य के प्रकाश और पवन के दबाव के कारण जटा से बाहर धकेल दी जाती है।
  • यह दुम सदैव ही सूर्य की विपरीत दिशा में फैलती है। जैसे-जैसे धूमकेतु सूर्य के समीप आता-जाता है, उसकी पूँछ आकार में बढ़ती जाती है
  • यदि धूमकेतु सूर्य के बहुत पास से निकले तो उसकी गति बहुत अधिक बढ़ जाती है, कभी – कभी 10 लाख किमी प्रति घंटे से भी अधिक । तब वे तेज गति से अंतरिक्ष की ओर चले जाते हैं और वहाँ हजारों साल तक रहते हैं। पर उनमें से कुछ सूर्य के प्रभाव से इतनी आसानी से निकल नहीं पाते हैं ।
  • जब वे किसी विशाल ग्रह के पास से गुजरते हैं खासतौर से बृहस्पति के पास से, तब उनके गुरुत्वाकर्षण के कारण वे सूर्य के चारों ओर छोटी कक्षाओं में घूमने लगते हैं। इनका सूर्य का परिक्रमण काल काफी अधिक होता है। ऐसे बहुत से धूमकेतु हैं जो समय-समय पर एक निश्चित काल – अंतराल पर दृष्टिगोचर होते हैं । हैली धूमकेतु एक ऐसा ही धूमकेतु है जो लगभग हर 76 वर्ष के अंतराल पर दिखाई देता है। इसे पिछली बार 1986 में देखा गया था ।
  • इंग्लैण्ड के एडमंड हैली ही इस अद्भुत घटना को देखने वाले प्रथम व्यक्ति थे । 20वीं शताब्दी में देखे गए धूमकेतुओं में से ‘हेल बॉप्प‘ (Hale- Bopp) धूमकेतु अत्यंत प्रकाशमान धूमकेतु है । इसकी खोज अमरीका के एलन हेल और थॉमस बॉप्प द्वारा वर्ष 1977 में की गई थी।

कभी-कभी पुच्छल तारों के टुकड़े पृथ्वी पर गिरते हैं जिससे उल्कापात होता है। बार-बार लौटने वाले पुच्छल तारों में हर बार गैसों का ह्रास होता है। जब उनकी सारी बर्फ गल जाती है तब वे समाप्त हो जाते हैं जो छोटे-छोटे कण बच जाते हैं, वे अंतरिक्ष में फैल जाते हैं और आँखों से दिखाई नहीं देते ।

{ *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes  :- यहाँ क्लिक करें ! 

comet Questions in Hindi

1. सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?
A. गैलीलियो
B. जे. एल. बेयर्ड
C. कोपरनिकस
D. केप्लर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

2. निम्नलिखित में से कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है ?
A. क्षुद्रग्रह
B. धूमकेतु
C. ग्रह
D. नीहारिका

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

3. निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?
A. चन्द्रमा
B. शुक्र
C. पृथ्वी
D. सूर्य

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

4. ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
A. धूमकेतु
B. उल्का
C. लुब्धक
D. अभिनव तारा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

5. वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे –
A. न्यूटन
B. डाल्टन
C. कॉपरनिकस
D. आइन्स्टीन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

6. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है ?
A. 21 मार्च
B. 23 सितम्बर
C. 21 जून
D. 22 दिसम्बर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

7. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को ‘खगोलीय एकक’ कहा जाता है ?
A. पृथ्वी तथा सूर्य
B. पृथ्वी तथा चन्द्रमा
C. बृहस्पति तथा सूर्य
D. प्लूटो तथा सूर्य

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

8. ‘मध्य रात्रि सूर्य’ का क्या अर्थ है ?
A. सांध्य प्रकाश
B. उदीयमान सूर्य
C. बहुत चमकदार चन्द्रमा
D. सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

9. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
A. 71%
B. 61%
C. 75%
D. 54%

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

10. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं ?
A. 87
B. 88
C. 89
D. 90
उत्तर ⇒ ????

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *