Top 10 विश्व भूगोल ( World Geography ) Questions in Hindi
नमस्कार दोस्तों —
आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम World Geography Quiz Test Series के Topic :- World Geo. MCQ की Post उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाई गई हैं !
आगामी एग्जाम FSSAI, RRB, NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPSC SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] , STATE EXAM & Various Competitive Exams . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने World Geography Quiz Test की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह World Geography Quiz Test Series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
World Geography important 10 Questions-Answers in Hindi
1. नई दुनिया किस महाद्वीप को कहा जाता हैं ?*
A) दक्षिण अमेरिका
B) यूरोप
C) अंटार्कटिका
D) उतरी अमेरिका ✅
2. पनामा स्थल संधि अलग करती हैं ?*
A) उतरी अमेरिका को दक्षिण अमेरिका से ✅
B) उतरी अमेरिका को यूरोप से
C) दक्षिण अमेरिका को यूरोप से
D) यूरोप से अफ्रीका को
3. चीन का विश्व में जनसँख्या तथा क्षेत्रफल में स्थान हैं ?*
A) 1 तथा 4✅
B) 1 तथा 3
C) 1 तथा 5
D) 2 तथा 4
4 एशिया का प्रवेश द्वार है ?*
A. जापान
B. तुर्की ✅
C. मलेशिया
D. ईरान
5. निम्न में से सर्वाधिक लम्बी तट रेखा वाला देश हैं ?*
A) स. रा. अमेरिका
B) रूस
C) चीन
D) कनाडा ✅
6. संसार का सबसे सूखा मरुस्थल हैं ?*
A) सहारा
B) कालाहारी
C) अटाकामा ✅
D) थार
7. अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से संसार की सबसे बड़ी नदी हैं ?*
A) नील
B) मिसिसिपी
C) अमेज़न ✅
D) जाम्बेजी
8. “रत्नों का द्वीप” ,”पूर्व का रत्न” ,”स्वर्ग वाटिका” ,”सिंहली द्वीप” उपनाम हैं ?*
A) मालद्विव
B) श्रीलंका ✅
C) इंडोनेशिया
D) मंगोलिया
9. अंटार्कटिका महाद्वीप (जहाँ जनमानस शून्य हैं ) की खोज किसने की थी ?*
A) जेम्स कूक ✅
B) जेम्स राबर्ट
C) डेविड लिन्ग्विस्ट्न
D) हेनरी स्टेनले
10. विश्व की मीठे पानी सबसे लम्बी झील *”लाडोगा”* *स्थित हैं ?*
A) उतरी अमेरिका
B) द. अमेरिका
C) आस्ट्रेलिया
D) यूरोप ✅
Q. यूरोप की सबसे बड़ी नदी हैं ?*
A) वौल्गा
B) डेन्युब
C) राइन
D) यूराल
Answer :- ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
विश्व भूगोल के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।