Haryana Clerk Question Paper 23 Sep. 2019 Morning Shift (With Answer Key)
हरियाणा क्लर्क 23 सितंबर 2019 की परीक्षा में Morning Shift में पूछे गए प्रश्न—–
पोस्ट: | क्लर्क (Clerk) |
परीक्षा आयोजक: | HSSC (Haryana Staff Selection Commission) |
परीक्षा तिथि: | 23/09/2019 |
कुल प्रश्न: | 90 |
Shift | Morning Shift |
1. भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की राजधानी ……….. है
(A) सिल्वासा
(B) मिनीकॉय
(C) कावारत्ती
(D) पोर्ट ब्लेयर
Show Answer
2. यदि एक फलन F: R R, F(X) = X2-9x + 22
द्वारा परिभाषित होता है, तो F-1(4) =
(A) {3, 6}
(B) {3, -6}
(C) {-3,6}
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
3. क्रायोस्कोपिक स्थिरांक की इकाई क्या है ?
(A) G Mol-1
{B) Kg Mol-1
(C) K Kg Mol-1
(D) Mol Kg-1 K-1
Show Answer
4. इनमें से कौनसा असाइनमेंट ऑपरेटर नहीं है ?
(A) =
(B) /=
(C) +=
(D) !=
Show Answer
5.पंचकुला आईटी पार्क किस वर्ष में स्थापित किया गया था ? .
(A) 2004
(B) 2008
(C) 2006
(D) 2005
Show Answer
6. विषम चुनें।
(A) लेखन
(B) सुविज्ञ
(C) पढ़ना
(D) सीखना
Show Answer
7. हरियाणा के यमुनानगर को और भी कहा जाता है
(A) कागज का शहर
(B) कपड़ा का शहर
(C) इस्पात का शहर
(D) ताम्बे का शहर
Show Answer
8. अल्लहाबाद स्तंभ शिलालेख निम्नलिखित में से किस विद्वान द्वारा रचित है ?
(A) हरिषेण
(B) मयूरा
(C) चाणक्य
(D) विष्णुशर्मा
Show Answer
9.*
10. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किस समिति का गठन किया गया है ?
(A) प्रवीण कुटुम्बे समिति
(B) नंदन नीलेकणी समिति
(C) यू.के. सिन्हा समिति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
11. चरखी-दादरी जिला वर्ष, में बना।
(A) दिसंबर 2015
(B) दिसंबर 2014
(C) दिसंबर 2016
(D) दिसंबर 2013
Show Answer
12. कमरे के तापमान पर एक पैरामैग्नेटिक गैस (T = 300K) को परिमाण B = 1.5 T के बाहरी समान चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है; गैस के परमाणुओं में चुंबकीय द्विध्रुवीय आघूर्ण Μ = 1.01μB होता है, एक परमाणु की अनुवादिक गतिज ऊर्जा K की गणना करें।
(A) 0.5ev
(B) 0.039ev
(C) 0.011 EV
(D) 0.45 Ev
Show Answer
13. एचएसआईडीसी ने किस स्थान पर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित की है ?
(A) मानेसर
(B) हिसार
(C) गुरुग्राम
(D) भिवानी
Show Answer
14. श्रृंखला पूर्ण करे – 2,3,6, 15, 42, ?
(A) 84
(B) 94
(C) 123
(D) 60
Show Answer
15. “ए सेंचुरी इज़ नॉट एनफ” निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर की आत्मकथा है?
(A) सौरव गांगुली
(B) विराट कोह्ली
(C) सुनील गावस्कर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
16.*
17.*
18. नोड्स जिनमें कोई चिल्ड्रन नहीं हैं नोड्स कहलाते हैं।
(A) रूट
(B) लीफ़
(C) पेरन्ट
(D) चाइल्ड
Show Answer
19. अरावली पहाड़ी के दक्षिणी भाग को स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मेवात की पहाड़ियाँ
(B) बांगर की पहाड़ियाँ
(C) यमुना की पहाड़ियाँ
(D) मार्शल पहाड़ियाँ
Show Answer
20. भिन्न संख्या – वर्ण को चुने।
(A) 18 R
(B) 22V
(C) 24X
(D) 12M
Show Answer
21. यदि Ω इकाई का एक काल्पनिक घनमूल है, तो (1+Ω-Ω2)3 – (1-Ω+Ω2)3 का मान है
(A) 32
(B) 160
(C) 27
(D) 0
Show Answer
22. हरियाणा में किस स्थान पर सर्वाधिक औसत वर्षा होती है ?
(A) अंबाला जिला
(B) सिरसा जिला
(C) मेवात जिला
(D) हिसार जिला
Show Answer
23. कोने और किनारों के सेट जो उन्हें जोड़ते हैं उन्हें कहा जाता है
(A) ग्राफ
(B) नोड
(C) ट्री
(D) सब ट्री
Show Answer
24. हाँसी में स्थित अलीगढ़ का किला जो 12 वीं सदी में बनाया गया______भी कहलाता है।
(A) तलवार का किला
(B) कुल्हाडी का किला
(C) चाकुओं का किला
(D) लाठियों का किला
Show Answer
25. निम्नलिखित में से कौनसा समूह संबंधित नहीं है ?
(A) WITH : TIHW
(B) DONE : NOED
(C) JUST : SUTJ
(D) HAVE : AVEH
Show Answer
26. यदि किसी एकल वर्ग प्राप्त होते हैं, तो इसे वंशानुक्रम कहा जाता है।
(A) बहुभागी
(B) अधिश्रेणिक
(C) बहुस्तरीय
(D) संकर
Show Answer
27. समरूपता पूर्ण करें।
KORT : PJWO: : FINR : ?
(A) GJOS
(B) JSMR
(C) CJNR
(D) KDSM
Show Answer
28. हरियाणा पंचायत राज अधिनियम ____ वर्ष में जारी किया गया।
(A) 20 एप्रिल 1994
(B) 22 एप्रिल 1994
(C) 21 एप्रिल 1994
(D) 23 एप्रिल 1994
Show Answer
29.*
30. पॉइंटर्स पर कौनसे ऑपरेशन किया जा सकते हैं ?
(A) दो पॉइंटर्स का जोड़
(B) दो पॉइंटर्स का विभाजन
(C) दो पॉइंटर्स का गुणा
(D) दो पॉइंटर्स की तुलना
Show Answer
31. एक योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत बीपीएल कार्डवाले एक वरिष्ठ नागरिक की तीर्थयात्रा का खर्च सरकार वहन करेगी । उसे _____ कहलाती है।
(A) बूढ़ा बचाओ
(B) श्री दर्शन
(C) तीर्थ दर्शन
(D) बेटी बचाओ
Show Answer
32. भारत के राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता था ?
(A) 15 अगस्त, 1929
(B) 26 जनवरी, 1930
(C) 16 अगस्त, 1946
(D) 26 जनवरी, 1932
Show Answer
33.*
34. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, जहाँ भारत दुनिया में _140 वें स्थान पर है, किसके द्वारा जारी किया गया है ?
(A) रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
35. पश्चिमी क्षेत्र का कृषि जलवायु क्षेत्र अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) अंबाला
(D) बावल
Show Answer
36. कारबोरंडम क्या है ?
(A) बोरान कार्बाइड
(B) टंगस्टन कार्बाइड
(C) सिलिकॉन कार्बाइड
(D) जिंक कार्बाइड
Show Answer
37.*
38. सुअरों की सर्वाधिक आबादी किस स्थान पर पाई गई ?
(A) अंबाला
(B) सोनीपत
(C) कैथल
(D) सिरसा
Show Answer
39.*
40. हरियाणा राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान संस्थान हिसार में किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
(A) 1988
(B) 1982
(C) 1985
(D) 1986