Indian army GD syllabus and Exam pattern In Hindi | ExamSector
Indian army GD syllabus and Exam pattern In Hindi

Indian army GD syllabus & Exam pattern in Hindi

Indian army soldier General duty की लिखित परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होती है जिसमे मुख्य रूप से तीन विषय से प्रशन पूछे जाते है जो नीचे दिए गए है।

Subject No of question Marks
गणित 15 30
सामान्य ज्ञान 15 30
सामान्य विज्ञान 20 40
कुल 50 100

अब हम बात करते है कि कौन कौन से विषय से कौन कौन से टॉपिक से प्रशन पूछे जाते है।

 Read Also—

Indian army GD syllabus and Exam pattern In Hindi

इंडियन आर्मी सोल्जर एग्जाम सिलेबस

1. मैथ –

  • महत्तम समापवर्तक, लघुतम समापवर्तक, संख्याएं, दशमलव, भिन्न, वर्ग, घन, प्रतिशत, लाभ हानि, औसत, काम, समय, दूरी, साधारण ब्याज, बेलन, गोला, घन, वृत, चतुर्भुज, त्रिभुज, क्षेत्रफल, परिधि, आयतन, त्रिज्या, कोण इत्यादि टॉपिक से प्रशन पूछे जाते है। प्रशन सरल होते है तथा निरंतर अभ्यास करने से आसानी से हल किये जा सकते है।

2. सामान्य ज्ञान – 

  • राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय फुल फॉर्म, खेल जगत, अवार्ड्स तथा प्राइज,भारतीय इतिहासिक युद्ध, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम,सौर मंडल, पृथ्वी, भूगोलिक स्थान, नदियां, पहाड़, झील, मरुस्थल, सबसे छोटा, बड़ा, लम्बा भूगोलिक स्थान, भारतीय सेना, भारतीय राज्य, केंद्रशासित प्रदेश, शहर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, रक्षा अनुसंधान विकाश संस्थान, भारतीय समाचार एजेंसिया, राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय दिवस, वैज्ञानिक खोज, द्वीप, महाद्वीप, भारतीय सविधान, राष्ट्रपति, राज्यपाल, लोकसभा, राज्यसभा, अंतराष्ट्रीय संस्थाएं, महत्वपूर्ण किताबे तथा उनके लेखक, महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स, धर्म तथा महत्वपूर्ण भाषाएं, वातावरण इत्यादि !

3. सामान्य विज्ञान – 

  • सन्तुलित आहार, कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, प्रकार तथा विटामिन के इस्तेमाल, विटामिन तथा संतुलित आहार की कमी से बीमारियां, रोग , रोग के होने के कारण, रोकथाम, बीमारियां जैसे हैजा, पीलिया, मलेरिया, इनके रोगाणु तथा रोकथाम, न्यूटन नियम, पास्कल नियम, फिजिक्स टर्मिनोलॉजी, रासायनिक पदार्थ, परमाणु, अणु, परमाणु संख्या, परमाणु भार, मशीनों के कार्य के प्रिंसिपल इत्यादि।

Note–

भारतीय सेना को जॉइन करना लाखो युवाओं का सपना होता है तथा वही नोजवान भारतीय थल सेना जॉइन कर पाते है जो लगातार इंडियन आर्मी रैली की तैयारी सच्चे मन से करते है। बहुत सारे ऐसे युवा भी है जिन्होंने इंडियन आर्मी रैली के फिजिकल टेस्ट में कई बार 100% मार्क्स लिए है परन्तु लिखित परीक्षा में कम मार्क्स आने के कारण वो मेरिट में नही आ पाते तथा भारतीय थल सेना को जॉइन करने का उनका सपना अधूरा ही रहता है। इसलिए लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए army GD syllabus का पता होना अत्यंत आवशयक है उसके बाद ही आप अपनी तयारी शुरू कर सकते है

Indian Army GD के एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स–

  • यदि किसी उमीदवार ने Indian Army GD 2019 के लिए आवेदन किया है और एग्जाम की तैयारी करना चाहता है तो हम आपको कुछ टिप्स देते है जो आपको काम आ सकती है तो नीचे देखिये–
  1. सबसे पहले, उम्मीदवारों को आप नियमित रूप से महत्वपूर्ण विषयों के पाठ्यक्रमों, समाचार पत्रों आदि को पढना शुरु करना चाहिए |और एक Study Plan बनाये और तैयारी GK  सेक्शन से शुरु करनी चाहिए
  2. एक टाइम पे एक ही सब्जेक्ट पे ध्यान से पढ़ाई करनी चाहिए .और उमीदवार की Daily Current Affairs को पढना चाहिए.
  3. Syllabus पूरा होने के बाद अच्छे से  सभी टॉपिक को Revise  करना चाहिए.
  4. आपको पिछले प्रश्न पत्र से अभ्यास करना चाहिए वो निकाल के देखने चाहिए .
  5. बेहतर स्कोर करने के लिए अधिक से अधिक नकली परीक्षण और ऑनलाइन परीक्षण श्रृंखला को हल करने का प्रयास करें.

इस प्रकार से आप इस एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

Indian army GD syllabus and Exam pattern In Hindi

इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *