REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) | ExamSector
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key)

REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर 2021 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2021 का (Section – IV – Mathematics) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –

REET Level 1 exam paper 26/09/2021 (Answer Key) –  (Section – IV – Mathematics) subject answer key : REET Level 1 exam paper 26/09/2021 –  (Section – IV – Mathematics) subject question paper with Answer Key. REET Primary (Level -1) Paper 1 exam held on 26 September 2021 in Rajasthan state with Answer Key available here.

REET Exam 2021 Level 1st Answer Key –

REET Level I exam paper 26/09/2021 CDP (Answer Key)
REET Level I exam paper 26/09/2021 HINDI (Language 1) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II Language I – English) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II Language I – Sanskrit) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – Hindi) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – English) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – Sanskrit) (Answer Key)
Exam Paper :- Rajasthan Teacher Eligbility Test ( REET )
Part =  (Section – IV – Mathematics)
Exam Date =  26 September 2021
Exam Time = 2:00 pm to 4:30 Pm
Total Question =   30
Paper =  Level 1st

REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key)

REET Level 1 Primary Level Exam Paper 2021
Paper I – (Section – IV – Mathematics)
(Answer Key)
खण्ड – IV (गणित)

91. अनवसानी आवर्ती संख्या 0.123¯ के बराबर भिन्न है
(A) 123/1000
(B) 41/333
(C) 37/300
(D) 41/330

Click to show/hide

Ans. – C

92. 50 पैसे के 16 सिक्कों का मूल्य बराबर है
(A) 1 रुपये के 4 सिक्के + 2 रुपये के 3 सिक्के
(B) 2 रुपये के 3 सिक्के + 25 पैसे के 8 सिक्के
(C) 2 रुपये के 3 सिक्के + 25 पैसे के 6 सिक्के
(D) 2 रुपये के 2 सिक्के + 1 रुपये के 3 सिक्के

Click to show/hide

Ans. – B

93. निम्न संख्याओं 2/7, 3/13, 5/6 का सही अवरोही क्रम है
(A) 5/6, 2/7, 3/13
(B) 3/13, 2/7, 5/6
(C) 5/6, 2/7, 3/13
(D) 2/7, 5/6, 3/13

Click to show/hide

Ans. – A

94. New doc 29 Sep 2021 8.01 am 1 का मान है

 

 

 

(A) 9/10
(B) -9/10
(C) -17/30
(D) 17/30

Click to show/hide

Ans. – D

95. बड़ी से बड़ी संख्या, जिससे 244 तथा 2052 को विभाजित करने पर पर प्रत्येक स्थिति में 4 शेष प्राप्त हो, वह संख्या है
(A) 12
(B) 16
(C) 30720
(D) 15360

Click to show/hide

Ans. – B

96. P ने 9,000 रु० का ऋण 8.5% साधारण ब्याज दर पर 2 वर्ष 8 माह के लिए लिया, तो उसे कुल कितनी राशि पुनः लौटानी पड़ेगी ?
(A) 2,040 रु०
(B) 3,060 रु०
(D) 11,000 रु०
(D) 12,060 रु०

Click to show/hide

Ans. – C

97. एक 22 सेमी × 4 सेमी के आयताकार कागज को मोड़ कर (बिना अधिव्यापन), एक 4 सेमी ऊँचाई का बेलन बनाया गया। इस बेलन का वक्रपृष्ठ का क्षेत्रफल होगा
(A) 88 π cm2
(B) 88 cm2
(C) 176 π cm2
(D) 176 cm2

Click to show/hide

Ans. – B

98. दिये गये चित्र में रेखाएँ AB तथा CD, बिन्दु O पर प्रतिच्छेद करती हैं। यदि OE तथा OF क्रमशः ∠BOD तथा ∠COB के समद्विभाजक है एवं यदि ∠EOD = 25°, तो ∠COF बराबर है

(A) 130°
(B) 65°
(C) 105°
(D) 50°

Click to show/hide

Ans. – B

99. एक वर्गाकार मैदान का क्षेत्रफल 6400 वर्ग मी है। एक व्यक्ति द्वारा इस मैदान की परिमित पर 5 चक्कर लगाने पर तय दूरी होगी
(A) 320 m
(B) 160 m
(C) 1.6 km
(D) 3.2 km

Click to show/hide

Ans. – C

100. 2 m × 1.5 m × 1 m नाप के पानी के टैंक को एक नल द्वारा 20 लीटर/मिनट की गति से भरने में लगा समय है
(A) 9 मिनट
(B) 1 घण्टा 30 मिनट
(C) 60 मिनट
(D) 2 घण्टे 30 मिनट

Click to show/hide

Ans. – D

101. “गणित सभ्यता और संस्कृति का दर्पण है।” यह कथन किसने कहा ?
(A) बेकन
(B) बर्थलॉट
(C) हॉगबेन
(D) बर्टेण्ड रसैल

Click to show/hide

Ans. – C

102. “अलग-अलग भागों को जोड़ना।” यह सिद्धान्त कहलाता है
(A) विश्लेषण विधि
(B) संश्लेषण विधि
(C) प्रयोगशाला विधि
(D) परियोजना विधि

Click to show/hide

Ans. – B

103. उपचारात्मक शिक्षण की सर्वाधिक सफलता निर्भर करती है –
(A) समय व अवधि पर
(B) समस्या के कारणों की सही पहचान पर
(C) भाषाई नियमों के ज्ञान पर
(D) उपचारात्मक शिक्षण सामग्री पर

Click to show/hide

Ans. – B

104. गणित में मूल्यांकन के सोपानों का सही क्रम बताएं :
1. परिस्थितियों की पहचान
2. उद्देश्यों का चयन
3. मूल्यांकन विधियों का चयन
4. प्रमाणों की व्याख्या
5. मूल्यांकन प्रविधियों का निर्माण
(A) 2, 1, 3, 5, 4
(B) 2, 3, 1, 5, 4
(C) 2, 3, 5, 4, 1
(D) 3, 2, 4, 5, 1

Click to show/hide

Ans. – A

105. किसी छात्र से नीचे दी गई संख्याओं को पढ़ने के लिए कहा गया :
306, 406, 408, 4020
उसने इन्हें इस प्रकार पढ़ा :
तीस छः, चालीस छः, चालीस आठ, चालीस बीस
पढ़ने में त्रुटि का कारण है कि
(A) छात्र को गणित की कक्षा अच्छी नहीं लगती और कक्षा उबाऊ लगती है
(B) छात्र ने स्थानीय मान की संकल्पना को समझ लिया है तथा उसका उपयोग भी
(C) छात्र गणित का अध्ययन करने के लिए उपयुक्त नहीं है
(D) छात्र स्थानीय मान की संकल्पना को नहीं समझता है और उसे केवल दो-अंकीय संख्याओं को पढ़ना आसान लगता है।

Click to show/hide

Ans. – D

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *