Rajasthan Gk Question For Patwari Exam 2021
Q. भारत के रेल मंत्री जिन्होंने वर्ष 2012-13 का रेल बजट प्रस्तुत किया –
उत्तर- दिनेश त्रिवेदी
Q. ‘गीता चौधरी’ किस खेल से संबंधित है-
उत्तर- जूडो
Q. अन्तर्राष्ट्रीय फार्राटा धावक ‘उसैन बोल्ट’ किस देश से संबंधित है-
उत्तर- जमैका
Q. राजस्थान में पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा किस जिले में की गयी है-
उत्तर- जोधपुर
Q. विख्यात गज़ल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास कौन-सा था-
उत्तर– श्रीगंगानगर
Q. मनरेगा में अब अधिकतम कितने दिन कार्य दिया जा सकता है-
उत्तर- 150 दिवस
Q. महात्मा गाँधी का भजन ‘वैष्णव जन तो तने कहिये’ को किसने लिखा था-
उत्तर- नरसिंह मेहता
Q. लंदन ओलंपिक 2012 में किस भारतीय खिलाड़ी ने प्रथम पदक जीता-
उत्तर- गगन नारंग
Q. कौनसे जिले अन्तराष्ट्रीय सीमा पर है-
उत्तर- गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर
Q. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है-
उत्तर- भाकर
Q. अरावली पर्वतमाला दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान के किस जिले में प्रारम्भ हो कर उत्तर- पूर्व जाती है
उत्तर- सिरोही
Q. बनास नदी पर कौन-सा बाँध है-
उत्तर- बीसलपुर बाँध
Q. किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर रखने का
निर्णय लिया गया है-
उत्तर- राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
Q. वनस्थली विद्यापीठ किस जिले में है-
उत्तर- टोंक
Q. चूरू में ‘तालछापर’ क्यों प्रसिद्ध है-
उत्तर- काले हिरण का अभयारण्य
Q. ‘ग्रेट इंण्डियन बस्टर्ड’ किसे कहते है-
उत्तर- गोडावण
Q. राजस्थान में भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान’ कहाँ है-
उत्तर- जयपुर
Q. राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है-
उत्तर- हनुमानगढ़
Q. सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिये जाना जाता है
उत्तर- सीसा-जस्ता की खान
Q. ‘मरु महोत्सव’ कहाँ मनाया जाता है
उत्तर- जैसलमेर
Q. किस किले के लिये कहा गया था कि अन्य सब किले नंगे है, जबकि यह बख्तरबंद हैं-
उत्तर- रणथम्भौर किला
उत्तर- किराडू मंदिर
Q. केरीभांत की ओढ़नी’ किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है-
उत्तर: आदिवासी महिलाएँ
Q. करौली क्षेत्र में ‘कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत है-
उत्तर- लागरिया
Q. किस ‘मरुभूमि की कोकिला’ कहा जाता है-
उत्तर-, गवरी देवी
Q. खेतों में जुताई के बाद भूमि की समतल करने के लिये फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है-
उत्तर- चावर
Q. का कार्य करने वाले को क्या कहते है-
उत्तर- चैजारा
इने भी जरूर पढ़े –
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )
Rajasthan Gk Question For Patwari Exam
1. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है?
(1) हनुमानगढ़
(2) करौली
(3) धौलपुर
(4) दौसा
Click to show/hide
2. राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(1) जॉर्ज थॉमस
(2) कर्नल जेम्स टॉड
(3) कर्नल जॉर्ज टॉड
(4) प्रतापसिंह
Click to show/hide
3. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है?
(1) श्रीगंगानगर
(2) बाँसवाड़ा
(3) धौलपुर
(4) जैसलमेर
Click to show/hide
4. राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय दोनों है, वह है
(1) बाड़मेर
(2) श्रीगंगानगर
(3) 1 एवं 2 दोनों
(4) बीकानेर
Click to show/hide
5. राजस्थान में कुल जिलों की संख्या कितनी है?
(1) 28
(2) 31
(3) 33
(4) 35
Click to show/hide
6. देश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) है?
(1) मध्यप्रदेश
(2) उत्तर प्रदेश
(3) आन्ध्र प्रदेश
(4) राजस्थान
Click to show/hide
7. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है?
(1) अँगरपुर
(2) उदयपुर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) बाँसवाड़ा
Click to show/hide
8. जैसलमेर जिले की पाकिस्तान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है?
(1) 168 किमी.
(2) 264 किमी.
(3) 464 किमी.
(4) 368 किमी.
Click to show/hide
9. राज्य के निम्न में से किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा न्यूनतम है?
(1) भीलवाड़ा
(2) सीकर
(3) जयपुर
(4) बाड़मेर
Click to show/hide
10. राजस्थान के किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) झालावाड़
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
- राजस्थान भूगोल प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान अर्थव्यवस्था संबंधित प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान इतिहास संबंधित प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान की कला एंव संस्कृति से संबंधित प्रश्नोत्तरी