Rajasthan Si Exam Paper 2nd 13 September 2021 Answer key

Rajasthan Si Exam Paper 2nd 13 September 2021 Answer key

Rajasthan Police Si की परीक्षा का आयोजन  13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र Rajasthan Police Si का 13 सितंबर 2021 1st Shift (Hindi) में आयोजित किया गया था। इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan Police si is being conducted the examination from 13 September 2021 to 15 September 2021. This question paper was held in the 1st shift of Rajasthan Police si on 13 September 2021. Answer key of this paper is available here.

RPSC SI Answer Key 2021 Pdf Download Rajasthan Police Sub Inspector Answer Key 13,14,15 September:RPSC SI Answer Key 2021, How To Download RPSC SI Answer Key 2021, How To Calculate Marks Through RPSC SI Answer Key 2021, Rajasthan SI paper 2021 Answer Key, Sub inspector answer key 2021, Rajasthan SI Paper 2021 answer key, Rajasthan SI Paper 2021 PDF Download, RPSC SI Paper 2021, Rajasthan SI Question Paper 2021 in Hindi, RPSC Sub Inspector परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 14 सितंबर और 15 सितंबर को प्रत्येक दिन 2 पारियों में आयोजित करवाई जा रही है !

  • Exam – Rajasthan Police Si Exam 2021
  • Exam Date – 13 September 2021 (2nd Shift)
  • Total Questions – 100
  • SERIES  –  2nd
  • Paper – Gk / Gs

Rajasthan Si Exam Paper 2nd Answer key ( 13 September 2021 )

(General Knowledge & General Science)

1. क्योटो प्रोटोकॉल जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है, सम्बन्धित है
(1) डब्ल्यू.टी.ओ. से
(2) डब्ल्यू.एच.ओ. से
(3) यू.जी.सी. से
(4) यू.एन.एफ.सी.सी. से

Click to show/hide

Answer – 4

2. राजस्थान में NBPGR का प्रादेशिक केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) जयपुर

Click to show/hide

Answer – 2

3. राजस्थान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग किस वर्ष में स्थापित हुआ था ?
(1) 2019
(2) 1983
(3) 1996
(4) 1972

Click to show/hide

Answer – 2

4. निम्न में से कौन सा हिमनरक्षी (cryoprotectant) की तरह उपयोग में नहीं आता है ?
(1) डी.एम.एस.ओ.
(2) ग्लिसरॉल
(3) सोडियम हाइपो-क्लोराइड
(4) सुक्रोज

Click to show/hide

Answer – 4

5. कार्सिनोमा सम्बन्ध रखता है।
(1) त्वचा एवं म्यूकस झिल्ली का असाध्य (मैलिगनेन्ट) ट्यूमर
(2) संयोजी ऊतक का बिनाइन ट्यूमर
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) प्रवाहकीय ऊतक का असाध्य (मैलिगनेन्ट) ट्यूमर

Click to show/hide

Answer – 1

6. भारत का प्रथम उपग्रह जिसकी सम्पूर्ण रचना (डिजाईन) एवं निर्माण भारत में हुआ है :
(1) IRNSS
(2) आर्यभट्ट
(3) EOS-01
(4) GSAT-30

Click to show/hide

Answer – 1

7. राजस्थान का राज्य वृक्ष है :
(1) रोहिड़ा
(2) पीपल
(3) नीम
(4) खेजड़ी

Click to show/hide

Answer – 4

8. एक ‘निबल’ में कितनी ‘बिट्स’ होती हैं ?
(1) 32
(2) 4
(3) 8
(4) 16

Click to show/hide

Answer – 2

9. अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान करने के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन सी एक का उपयोग करते हैं ?
(1) रेडियो तरंगें
(2) पराश्रव्य तरंगें
(3) सूक्ष्म तरंगें
(4) अवरक्त तरंगें

Click to show/hide

Answer – 2

10. “राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र” राजस्थान में कहाँ पर स्थित है ?
(1) जोधपुर
(2) कोटा
(3) अजमेर
(4) जयपुर

Click to show/hide

Answer – 2

11. निम्न में से कौन सी तरंग सामान्य टी.वी. के रिमोट कन्ट्रोल के द्वारा उपयोग में ली जाती है ? :
(1) पराबैंगनी तरंगें
(2) अवरक्त तरंगें
(3) अल्ट्रासोनिक तरंगें
(4) रेडियों तरंगें

Click to show/hide

Answer – 2

12. निम्न प्रश्न में एक कथन के पश्चात् तीन तर्क I. II व III दिए गए हैं । आपको तय करना है कि कौन सा (से) तर्क मजबूत हैं और कौन सा(से) कमजोर, इस आधार पर दिए गए विकल्पों में से उत्तर का चयन करना है।
कथन : क्या देश के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में सभी विषयों के लिए एकसमान पाठ्यक्रम होना चाहिए ?
तर्क:
I. हाँ, यह देश के शिक्षा तंत्र में एकरूपता लाने का एकमात्र तरीका है।
II. हाँ, यह देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा दिए जा रहे स्नातक प्रमाणपत्रों की गुणवत्ता को मानकीकृत करने में सहायक होगा।
III. नहीं, प्रत्येक विश्वविद्यालय को अपनी विशिष्ट आवश्यकता के आधार पर अपना पाठ्यक्रम तय करने की स्वायत्तता होनी चाहिए।
(1) सिर्फ I मजबूत है।
(2) सिर्फ II मजबूत है।
(3) कोई भी मजबूत नहीं है।
(4) II व III मजबूत हैं।

Click to show/hide

Answer – *

13. कार्बन का कौन सा अपररूप दृढ़ त्रिविम संरचना के रूप में होता है ?
(1) फुलेरीन
(2) हीरा
(3) काजल
(4) ग्रेफाइट

Click to show/hide

Answer – 2

14. यह मानते हुए कि कथन “हर पुस्तकालय में पुस्तकें होती हैं” सत्य है, निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सही है ?
(1) कोई भी पुस्तकालय पुस्तकों के बिना नहीं होता है।
(2) कुछ पुस्तकालयों में पाठक नहीं होते हैं ।
(3) पुस्तकालय केवल पुस्तकों के लिए होते हैं।
(4) पुस्तकें केवल पुस्तकालय में होती हैं।

Click to show/hide

Answer – 1

15. एक निश्चित कूट भाषा में ‘GOAL’ को ‘BPMH’ तथा ‘MIND’ को ‘OJEN’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में SOAR’ को क्या लिखा जाएगा ?
(1) BRTS
(2) STBR
(3) KTPB
(4) BPST

Click to show/hide

Answer – 4

16. निम्नलिखित चित्र में वर्गों की संख्या है :
1
(1) 40
(2) 30
(3) 50
(4) 20

Click to show/hide

Answer – 2

17. निम्नलिखित तर्कों पर विचार कीजिए :
• एक आर.ए.एस. बनने के लिए उसे कॉलेज से स्नातक होना चाहिए।
• सभी प्रोफेसर गरीब हैं।
• कुछ गणितज्ञ प्रोफेसर हैं।
• कोई कॉलेज स्नातक गरीब नहीं है।
उपरोक्त तर्कों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा एक वैध निष्कर्ष नहीं है ?
(1) कुछ आर.ए.एस. प्रोफेसर हैं।
(2) आर.ए.एस. गरीब नहीं हैं।
(3) प्रोफेसर आर.ए.एस. नहीं हैं ।
(4) कुछ गणितज्ञ आर.ए.एस. नहीं हैं।

Click to show/hide

Answer – 1

18. निम्न श्रृंखला में लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए :
4, 18, ?, 100, 180, 294, 448
(1) 50
(2) 58
(3) 48
(4) 60

Click to show/hide

Answer -3

19. एक गाँव की जनसंख्या 3,60,000 है । इसके विभिन्न व्यवसायों को निम्नांकित पाई-चार्ट में दिखाया गया है।
2
नौकरी और परिवहन में लगे व्यक्तियों का योग निम्नलिखित में से किन व्यवसायों के योग के बराबर है ?
(1) व्यापार और उद्योग
(2) कृषि और व्यापार
(3) उद्योग और कृषि
(4) कृषि और परिवहन

Click to show/hide

Answer – 2

20. कमल एवं लक्ष्मण दो सगे भाई हैं । ओम तथा प्रेम एक विवाहित दम्पत्ति है । नन्दनी, कमल की पुत्री है । लक्ष्मण, प्रेम का पिता है । लक्ष्मण की पत्नी चंचल है और कमल की माँ का नाम मधु है । ओम, लक्ष्मण का दामाद है एवं दया, ओम की पुत्री है। प्रेम, नन्दनी की क्या लगती है ?
(1) भाभी
(2) चाची
(3) माँ
(4) चचेरी बहन

Click to show/hide

Answer – 4

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *