Rajasthan Si Exam Paper 2nd Gk And Gs 15 September 2021 Answer key | Page 2 of 5 | ExamSector
Rajasthan Si Exam Paper 2nd Gk And Gs 15 September 2021 Answer key

21. निम्नलिखित में से कौन से जिले पेट्रोलियम उत्पादन करने वाले बीकानेर-नागौर बेसिन में शामिल हैं ?
(1) जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, बूंदी और जालौर
(2) कोटा, बारां, बूंदी, बीकानेर और नागौर
(3) बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जालौर और जैसलमेर
(4) बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू

Click to show/hide

Ans. – 4

22. केन्द्रीय बैंक मन्दी या अपस्फीति के अन्तराल को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विस्तारवादी मौद्रिक नीति का निम्न प्रयोग करता है:
(1) खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करता है।
(2) बैंक दर को बढ़ाता है।
(3) सदस्य बैंकों की आरक्षित आवश्यकताओं को बढ़ाता है।
(4) खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करता है।

Click to show/hide

Ans. – 4

23. राजस्थान में सेवा क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस उपक्षेत्र की वर्तमान कीमतों पर 2020-21 में सकल राज्य मूल्य संवर्धन में सबसे अधिक हिस्सेदारी है ?
(1) वित्तीय सेवाएँ
(2) आवासों और पेशेवर सेवाओं का अचल सम्पत्ति स्वामित्व
(3) व्यापार, होटल और रेस्टोरेंट
(4) परिवहन, भंडारण और संचार

Click to show/hide

Ans. – 3

24. सर्वाधिक सामान्य रूप से काम में आने वाला अर्धचालक पदार्थ है
(1) गंधक (सल्फर)
(2) कार्बन
(3) सिलिकॉन
(4) जर्मेनियम

Click to show/hide

Ans. – 3

25. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा ‘विकसित की गई प्रतिविकिरण प्रक्षेपास्त्र (एंटी- रेडिएशन मिसाइल), जिसका 9 अक्टूबर, 2020 को सुखोई 30-फाइटर एयरक्राफ्ट से सफल परीक्षण किया गया है, का क्या नाम है ?
(1) पिनाका-1
(2) प्रलय-1
(3) शौर्य-1
(4) रुद्रम-1

Click to show/hide

Ans. – 4

26. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ?
(1) निगम कर
(2) सम्पत्ति कर
(3) आयकर
(4) जी.एस.टी.

Click to show/hide

Ans. – 4

27. राजस्थान में इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना कब प्रारम्भ की गई ?
(1) 18 अप्रैल, 2019
(2) 18 मार्च, 2019
(3) 18 नवम्बर, 2019
(4) 18 दिसम्बर, 2019

Click to show/hide

Ans. – 4

28. एक विद्युत-फ्यूज तार की क्या विशेषताएँ होनी चाहिए ?
(1) निम्न गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध
(2) उच्च गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(3) निम्न गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(4) उच्च गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध

Click to show/hide

Ans. – 1

29. निम्नलिखित में से कौन, दूध को प्राकृतिक तरीके से दही में परिवर्तित करने के लिए जिम्मेदार होता है ?
(1) शैवाल
(2) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(3) विषाणु (वायरस)
(4) कवक

Click to show/hide

Ans. – 2

30. निम्नलिखित में से कौन एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(1) नाइट्रस ऑक्साइड
(2) नाइट्रोजन
(3) मीथेन
(4) कार्बन डाइऑक्साइड

Click to show/hide

Ans. – 2

31. निम्नलिखित में से कौन किसी भौगोलिक क्षेत्र की जैव-विविधता के लिए संकट हो सकते हैं ?
(A) वैश्विक तापन (ग्लोबल वार्मिंग)
(B) प्राकृतिकवास का विखंडन
(C) विदेशी प्रजातियों का आक्रमण
(D) शाकाहार को प्रोत्साहन
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :
(1) केवल (A), (B) और (C)
(2) (A), (B), (C) और (D)
(3) केवल (B) और (C)
(4) केवल (A) और (B)

Click to show/hide

Ans. – 1

32. चन्द्रयान-2 के “लैन्डर” का नाम है
(1) विक्रम
(2) विजय
(3) परम
(4) प्रज्ञान

Click to show/hide

Ans. – 1

33. भारतीय कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को संगृहित करने के लिए आवश्यक ताप परास है
(1) 4-8 °C
(2) 2-8°C
(3) 1-5 °C
(4) 0-8 °C

Click to show/hide

Ans. – 2

34. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयुक्त किए जाने वाला पदार्थ है:
(1) फुलेरीन
(2) केवेलार
(3) कोलतार
(4) फॉर्मेलिन

Click to show/hide

Ans. – 2

35. मनुष्य की लाल रक्त कणिकाओं (आर.बी.सी.) का औसत जीवन काल _____ होता है।
(1) 160 दिन
(2) 120 दिन
(3) 80 दिन
(4) 40 दिन

Click to show/hide

Ans. – 2

36. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में प्रतिभागियों की मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक निःशुल्क मोबाइल एप्प शुरू की है । उसका नाम है
(1) कॉमएग्जाम
(2) रीडर
(3) सक्सैस
(4) दिशारी

Click to show/hide

Ans. – 4

37. राजस्थान के किस जिले में बच्चों के लिए पहली कैथ लैब स्थापित की जा रही है ? .
(1) अजमेर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) जयपुर

Click to show/hide

Ans. – 2

38. सन्तरों के उत्पादन के कारण किस जिले को राजस्थान का छोटा नागपुर’ कहा जाता है ?
(1) बूंदी
(2) बारां
(3) कोटा
(4) झालावाड़

Click to show/hide

Ans. – 4

39. राजस्थान की कामधेनू डेयरी योजना 2021 के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हैं ?
(A) लाभार्थी के पास हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए।
(B) दुग्ध उत्पादन 10-12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए।
(C) लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक हैं।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर दें:
(1) (A), (B) तथा (C)
(2) केवल (A) और (C)
(3) केवल (B) और (C)
(4) केवल (A) और (B)

Click to show/hide

Ans. – 1

40. ‘आकल काष्ठ जीवाश्म पार्क’ राजस्थान के ‘किस जिले में स्थित है ?
(1) जैसलमेर
(2) जोधपुर
(3) अजमेर
(4) बीकानेर

Click to show/hide

Ans. – 1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *