RSCIT 22 May 2022 Exam Paper Answer Key
वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय कोटा ( Vardhaman Mahaveer Open University , K0ta) द्वारा आयोजित RSCIT का एग्जाम 22 May 2022 को सम्पन हुआ है जिसकी आंसर की यहाँ उपलब्ध है।
आरएससीआईटी उत्तर कुंजी 22 May 2022 इस पेज पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी । यदि परीक्षार्थी आंसर की की खोज कर रहे हैं, तो आपको इस पृष्ट को अंत तक पढ़ने की कोशिश करे और आप वह सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे जो आप तलाश कर रहे हैं। वीएमओयू आरएससीआईटी Answer key 2022 आपके अंकों का अनुमान लगाने में मदद करेगी और इस प्रकार, यह आपके प्रदर्शन का विश्लेषण करने में सहयता करेगी !
Read Also –
Exam Paper – RS-CIT (RKCL)
Exam Author – Vardhman Mahaveer Open University , Kota
Exam Date – 22 May 2022
Total Question – 35
Total Marks – 70
RSCIT 22 May 2022 Exam Paper Answer Key
1. इंक-जेट प्रिन्टर्स या बैण्ड प्रिन्टर्स को वर्गीकृत किया जाता है जैसे –
(A) कैरेक्टर प्रिन्टर्स (Character Printers)
(B) इंक प्रिन्टर्स (Ink Printers)
(C) लाइन प्रिन्टर्स (Line Printers)
(D) ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स (Of-Band Printers)
Click to show/hide
2. कौन सी, सेकेंडरी मेमोरी का प्रकार नहीं है?
(A) सॉलिड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive)
(B) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)
(D) यूएसबी पेन ड्राइव (USB Pen Drive)
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में से कौन सा मेमोरी डिवाइस मुख्य रूप से गति के मामले में कैश मेमोरी (Cache Memory) के समान है?
(A) फ्लैश मेमोरी (Flash Memory)
(B) डी. रैम (DRAM)
(C) एस. रैम (SRAM)
(D) ई.ई.पी. रोम (EEPROM)
Click to show/hide
4. वेब ब्राउज़र (Web Browser) क्या है?
(A) एक प्रकार की मकड़ी (Spider)
(B) एक कंप्यूटर जो फाइलों को स्टोर करता है
(C) एक व्यक्ति जो वेबसाइटों को देखना पसंद करता है
(D) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो आपको वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) पर साइटों तक पहुंचने की अनुमति देता है
Click to show/hide
5. इंटरनेट सर्च इंजन का एक उदाहरण है
(A) विंडोज़ (Windows)
(B) लिनक्स (LINUX)
(C) याहू (Yahoo)
(D) एम.एस. वर्ड (MS Word)
Click to show/hide
6. ईमेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है?
(A) शरीर (Body)
(B) प्रेषक मेल आईडी (Sender Mail ID)
(C) अनुलग्नक (Attachment)
(D) विषय (Subject)
Click to show/hide
7. एम.एस, वर्ड 2010 के किस टैब (Tab) में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्ध हैं?
(A) इन्सर्ट टैब (InsertTab)
(B) व्यू टैब (View Tab)
(C) पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab)
(D) प्रिंट लेआउट टैब (Print Layout Tab)
Click to show/hide
8. निम्न में से कौन सा ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है?
(A) ड्रॉपबॉक्स (Drop Box)
(B) वे टू एस.एम.एस. (Way To SMS)
(C) पे.टीएम. (PayTM)
(D) मोस्टर इंडिया (Monster India)
Click to show/hide
9. E-Mitra A Grant?
(A) Employer Mitra
(B) Emergency Mitra
(C) Electronic Mitra
(D) None Of The Above
Click to show/hide
10. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है?
(A) मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(B) एक आवेदन जो स्कैन किये गये दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है।
(C) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
11. नीचे दिए गए स्क्रीन लॉक में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है?
(A) पिन (PIN)
(B) पासवर्ड (Password)
(C) पैटर्न (Pattern)
(D) इनमें से सभी (All Of The Above)
Click to show/hide
12. …………. के जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते हैं?
(A) लिंक (Link)
(B) हाइपर लिंक (Hyperlink)
(C) डाटाबेस (Database)
(D) फार्म (Form)
Click to show/hide
13. किसी सेल एन्ट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रीन पर क्या दिखाता है?
(A) कमेंट (Comment)
(B) इन्डीकेटर (Indicator)
(C) पिक्चर (Picture)
(D) इनमें से कोई नहीं (None Of The These)
Click to show/hide
14. प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?
(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना (Add Slide Option)
(B) आउटलाइनव्यू (Out Line View)
(C) स्लाइड लेआउट विकल्प (Slide Layout Options)
(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैंप्लेट Presentation Design Template
Click to show/hide
15. इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते हैं?
(A) सेटिंग एप के द्वारा
(B) कंट्रोल पैनल के द्वारा
(C) कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप के द्वारा दोनों विकल्प सही है।
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
16. ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है।
(A) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए
(B) उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Click to show/hide
17. दस्तावेजों को सेव करते समय, “सेव” (Save) और “सेव एज”(SaveAs) में अंतर है:
(A) कोई भी अन्तर नही है।
(B) ‘सेव’ (Save) उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है।
(C) ‘सेव एज’ (SaveAS) हमें फाइल का नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।
(D) B और C दोनों
Click to show/hide
18. पॉवर पॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ाजा सकता है:
(A) .Jpeg
(B) .Htm
(C) .Gif
(D) Wav
Click to show/hide
19. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है:
(A) Ctrl+X
(B) Ctrl+N
(C) Ctrl +M
(D) Ctrl+Z
Click to show/hide
20. संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है:
(A) जनरल यूजर इनपुट
(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(C) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस
Click to show/hide
21. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर है:
(A) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
(B) कैलकुलेटर (Calculator)
(C) म्यूजिक प्लेयर (Music Player)
(D) चैट रूम (Chat Room)
Click to show/hide
22. संक्षिप्त रूप ‘DIMM’ का विस्तारित रूप है:
(A) डुअल इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल (Dual Inline Multimedia Model)
(B) डुअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल (Dual Interchange Memory Model)
(C) डुअल इन-लाइन मेमोरी मोड्यूल (Dual Inline Memory Module)
(D) डिवाइडेड इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल (Divided Inline Multimedia Model)
Click to show/hide
23. इनमें से कौन इनपुट/आउटपुट युक्ति नहीं है :
(A) स्पीकर (Speaker)
(B) प्लॉटर (Plotter)
(C) मॉनिटर (Monitor)
(D) ऐएलयु (ALU)
Click to show/hide
24. विंडोज में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते हैं:
(A) Shift + Del
(B) Alt + Del
(C) Ctrl + Del
(D) None Of The Above
Click to show/hide
25. टिम बेर्नेर्स ली (Tim Berners Lee) द्वारा दी गयी अवधारणा है:
(A) WWW
(B) HTML
(C) सिमेंटिक वेब (Semantic Web)
(D) उपरोक्त सभी (All Of The Above)
Click to show/hide
26. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण नहीं है:
(A) परम (Param)
(B) अनुराग (Anurag)
(C) एएस 400 (AS400)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None Of These)
Click to show/hide
27. SATA का विस्तारित रूप है:
(A) सीरियल एडवांसमेंट टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)
(B) सिंपल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Simple Advanced Technology Attachment)
(C) सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)
(D) सीरियल एडवांस्ड टर्मिनोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Terminology Attachment)
Click to show/hide
28. करसर के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते हैं:
(A) एंड (End)
(B) बैक स्पेस (Backspace)
(C) डिलीट (Delete)
(D) होम (Home)
Click to show/hide
29. एम.एस. एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है:
(A) इंच (Inches)
(B) पिक्सेल (Pixels)
(C) सेंटीमीटर (Centimeters)
(D) परसेंटेज (Percentage)
Click to show/hide
30. जब आप होम टैब में फॉरमैट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो आप देखते हैं कि उसका माउस प्वाइंटर………. में बदल जाता है।
(A) ऐरो (Arrow)
(B) बीम (Beam)
(C) पेन्ट ब्रश (Paintbrush)
(D) ब्लैक ऐरो (Black Arrow)
Click to show/hide
31. निम्न में से किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको चाही गई वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है।
(A) डीएनएस पॉइजिनिंग (DNS Poisoning)
(B) फिशिंग (Fishing)
(C) सेशन हाईजैक (Session Hijack)
(D) उपरोक्त सभी (All Of The Above)
Click to show/hide
32. कम्प्यूटर अनुप्रयोग में कार्यपुस्तिका मूल रूप से किससे संबंधित है?
(A) एम.एस. एक्सेल (MS Excel)
(B) एडोब रीडर (Adobe Reader)
(C) एम.एस. पॉवर प्वाइंट (MS Power Point)
(D) एम.एस. वर्ड (MS Word)
Click to show/hide
33. कम्प्यूटर सिस्टम का एक हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों पर डेटा होता है।
(A) सॉफ्टवेयर (Software)
(B) चिप (Chip)
(C) हार्डवेयर (Hardware)
(D) डॉस (DOS)
Click to show/hide
34. किसी भी कंप्यूटर में क्रिटिकल प्रोसेसिंग कंपोनेंट कौन सा है?
(A) माउस (Mouse)
(B) की-बोर्ड (Keyboard)
(C) मेमोरी डिवाइस (Memory Devices)
(D) डी.वी.डी. (DVD)
Click to show/hide
35. ‘डॉट मैट्रिक्स’ और ‘सॉलिड फॉन्ट प्रिंटर’ किसके उदाहरण हैं?
(A) लाइन प्रिंटर (Line Printers)
(B) ऑफ-बैण्ड प्रिंटर (Of-Band Printers)
(C) कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printers)
(D) इंक प्रिंटर (Ink Printers)
Click to show/hide
Read Also—
- RSCIT 31 January 2021 Exam Paper Answer Key
- RS-CIT 2 JUNE 2013 Paper With Answer Key In Hindi
- RS-CIT ( RKCL ) 2 Feb. 2013 Question Paper With Answer Key